नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU)एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 आयोजित करेगी. बीबीएयू एंट्रेंस एग्जाम  2021 के लिए ऑनलाइन रजिसट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 6 सितंबर 2021 है. वहीं आवेशन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 7 सितंबर 2021 है. एग्जाम की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bbauet.nta.nic.in या nta.nic.in  पर जाएं.
2-अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें इसके बाद एप्लीकेशन नंबर को नोट कर लें.
3-ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूरा करें और सिस्टम जेनरेटेड आवेदन संख्या को नोट करें.
 4- (i) हाल की तस्वीर (जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में, साइज 10 केबी - 200 केबी) (ii) हस्ताक्षर (फाइल का  4kb - 30kb) में अपलोड करें.
5-निर्धारित शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई / वॉलेट के माध्यम से करें और भविष्य के संदर्भ के लिए भुगतान किए गए शुल्क का प्रमाण रखें.


कोई प्रॉब्लम होने पर इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
वे उम्मीदवार जो क्वालिफाइंग डिग्री/सर्टिफिकेट की फाइनल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. वहीं कोई भी Query या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क 01140759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को bbau@nta.ac.inपर मेल पर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


School Reopening Update: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य


UBI Recruitment 2021: यूबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 347 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI