BCECE 2020 परीक्षा के लिए आवेदन तिथि फिर आगे बढ़ी, जानें नई तारीख
Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board ने BCECE 2020 परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ाकर 19 जून 2020 कर दी है.
BCECE 2020 Exam Last Date To Apply Extended: बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बीसीईसीई परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी है. नये शेड्यूल के हिसाब से अब कैंडिडेट्स 19 जून 2020 तक इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वे कैंडिडेट जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.bceceboard.bihar.gov.in. नोटिस में दी सूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिये एप्लीकेशन एडिट करने की सुविधा 22 जून 2020 से आरंभ की जायेगी और कैंडिडेट 25 जून 2020 तक एप्लीकेशन में, दिए गिए निर्देशों के अनुसार चेंजेस कर सकते हैं.
इस तारीख के बाद एप्लीकेशन में किसी प्रकार का कोई चेंज नहीं किया जा सकेगा. जहां तक परीक्षा की फीस जमा करने की बात है तो चालान के माध्यम से फीस 20 जून 2020 तक जमा की जा सकती है जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा 21 जून 2020 तक उपलब्ध रहेगी. विस्तार से जानकारी के लिये कैंडिडेट बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
पहले भी बदल चुकी है आवेदन की तारीख –
बीसीईसीईबी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन तिथि इसके पहले भी बदल चुकी है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण परीक्षा की आवेदन तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा था क्योंकि स्टूडेंट्स इस समय में आवेदन के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा नहीं कर पा रहे थे.
जहां आवेदन करने की तिथि से लेकर फीस जमा करने तक की तिथि बता दी गयी है, वहीं परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड रिलीज़ तिथि के विषय में अभी कोई जानकारी प्रेषित नहीं की गयी है. इस बारे में बोर्ड का कहना है कि कैंडिडेट लगातार बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें. समय-समय पर ताजा सूचनाएं वेबसाइट पर ही प्रकाशित की जायेंगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा एक ऑफ़लाइन परीक्षा है जो पूरे बिहार में पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. बाकी इस परीक्षा से संबंधित किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI