AIBE 18 Exam 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम की तारीख बदली, आवेदन के लिए भी मिला एक और मौका
AIBE 18 Exam 2023 Date: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2023 की तारीख में बदलाव किया है. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट भी आगे बढ़ा दी गई है.
AIBE 18 Exam 2023 Registration 2023: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2023 की तारीखों में बदलाव हुआ है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया यानी बीसीआई ने परीक्षा तारीख बदल दी है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक अब परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 के दिन आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही बीसीआई ने कैंडिडेट्स को इस परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है और अब उम्मीदवार 4 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो पहले मिले मौके के दौरान फॉर्म न भर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं.
नोट करें जरूरी तारीखें
इस परीक्षा के लिए फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज यानी 18 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को शुरू होगा. ये लिंक शाम 5 बजे के बाद ओपेन होगा. इस सुविधा के तहत 4 नवंबर 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है. इसके लिए फीस का ऑनलाइन पेमेंट 5 नवंबर 2023 तक किया जा सकता है. अगर फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो तो उसे 6 नवंबर 2023 तक सुधार लें.
परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 नवंबर 2023 के दिन जारी होंगे और 22 नवंबर 2023 तक इन्हें वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके बाद 26 नवंबर 2023 के दिन परीक्षा का आयोजन होगा.
इतने अंक आने पर होंगे पास
ये भी जान लें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए प्रतिशत फिक्स है. जनरल, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स 45 परसेंट अंक लाने होंगे. वहीं एससी, एसटी और डिसएबल्ड कैंडिडेट्स के लिए ये परसनटेज 40 है. ये जानकारी नोटिस में दी गई है.
नोटिस देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी allindiabarexamination.com पर.
- यहां होमपेज पर आपको AIBE XVIII 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर खुद को रजिस्टर करें.
- अब अपने एकाउंट में लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें.
- अगले स्टेप में अपने जरूरी डिटेल भर दें और एप्लीकेशन फीस भर दें.
- इसके बाद फॉर्म जमा कर दें.
यह भी पढ़ें: EMRS में निकले 6 हजार से ज्यादा पद के लिए फिर खुला एप्लीकेशन लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI