All India Bar Examination की रजिस्ट्रेशन तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी, परीक्षा तारीख में भी हुआ बदलाव, जानें विस्तार से
Bar Council Of India ने All India Bar Examination के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 कर दी गयी है.
![All India Bar Examination की रजिस्ट्रेशन तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी, परीक्षा तारीख में भी हुआ बदलाव, जानें विस्तार से BCI Postpones AIBE Exam 2020, Registration Dates Also Extended All India Bar Examination की रजिस्ट्रेशन तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी, परीक्षा तारीख में भी हुआ बदलाव, जानें विस्तार से](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26030633/EXAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIBE Registration Date Extended: भारत में लॉ प्रैक्टिस करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाने वाला ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन पास करना होता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप इंडिया में लॉ की प्रैक्टिस कर सकते हैं यानी एक लॉयर के तौर पर काम कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तारीख को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आगे बढ़ा दिया है. अब फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 कर दी गयी है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन न किया हो पर इच्छुक हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें खुद को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है allindiabarexamination.com.
परीक्षा तिथि में भी हुआ बदलाव –
एआईबीई एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ने के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि पहले से तय परीक्षा तिथि पर अब परीक्षा भी आयोजित नहीं होगी. पुराने शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 16 अगस्त 2020 को आयोजित होनी थी जो अब नहीं होगी. हालांकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने नई परीक्षा तिथि के विषय में अभी कोई सूचना नहीं दी है पर ऐसी आशा है कि नयी परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही होगी.
कोरोना की स्थिति को देखते हुए होगा निर्णय –
नयी परीक्षा तिथि एक मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा तय की जाएगी जो कोरोना की स्थिति को देखते हुए फैसला लेगी. देश में कोरोना की स्थिति कैसी है, कितने पेशेंट हैं और लॉकडाउन आदि के बारे में उस समय की वस्तुःस्थिति को देखने के बाद तय किया जाएगा कि परीक्षा कब करानी है. इसी क्रम में परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गयी है.
एआईबीई है ओपेन बुक एग्जाम –
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन, बीसीआई द्वारा कंडक्ट किया जाता है. यह एक ओपेन बुक एग्जाम है, जिसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चंस आते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडट इंडिया में लॉ प्रैक्टिस करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और यहां लॉयर के तौर पर काम कर सकते हैं.
इस बीच कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट भी कई बार पोस्टपोन होकर अंततः 22 अगस्त को आयोजित होना तय हुआ है. इस परीक्षा के द्वारा लॉ कोर्सेस में एडमीशन मिलता है.
Uttaranchal University Admission 2020: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, 20 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई IAS Success Story: हमेशा नौकरी के साथ की तैयारी, अपने आखिरी अटेम्पट में हरप्रीत बने IAS अधिकारीEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)