All India Bar Exam 2020: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा कल यानी 24 जनवरी 2021 को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन आयोजित कराया जाएगा. कई बार टलने के बाद अंततः परीक्षा कल आयोजित होगी. दरअसल इस साल कोरोना महामारी की वजह से इस एग्जाम को कई बार टालना पड़ा था. हालांकि अपने लास्ट नोटिस में बीसीआई ने परीक्षा तिथि आदि से लेकर विभिन्न जानकारियां देने के साथ ही यह भी साफ किया था कि अब किसी भी हाल में परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी.


इस बार के एआईबीई एग्जाम में करीब एक लाख बीस हजार कैंडिडेट्स बैठेंगे. कोविड के मद्देनजर सभी सावधानियां बरती जाएंगी. कल यह परीक्षा 52 शहरों के 154 केंद्रों में प्रस्तावित है. परीक्षा के दौरान सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है.


इन बातों का रखें ध्यान –




  • परीक्षा के लिए जाते समय अपने साथ एआईबीई का एडमिट कार्ड और फोटो आइडेंटिटी प्रूफ जरूर रख लें.

  • एडमिट कार्ड में दिए रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंच जाएं, देर होने पर एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

  • सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा के पहले एक डिक्लेयरेशन फॉर्म एडमिट कार्ड के साथ दिखाना होगा, जो उनकी हेल्थ से संबंधित होगा और जिसमें दिया होगा कि उन्हें कोई हेल्थ इश्यू नहीं है खासकर कोविड से संबंधित कोई लक्षण उन्हें नहीं है.

  • खांसी, जुकाम, बुखार होने पर आपको परीक्षा देन से रोका जा सकता है या आपके बैठने की अलग व्यवस्था की जा सकती है.

  • अपने फोन में आयोग्य सेतू जरूर इंस्टॉल कर लें वरना परीक्षा देने नहीं दी जाएगी.

  • चूंकि यह ओपेन बुक एग्जाम है इसलिए आप जो भी किताबें वगैरह साथ ले जाना चाहते हों, उन्हें पहले से तैयार रख लें.

  • किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या हेवी ज्वैलरी आदि साथ कैरी न करें. एग्जाम सेंटर में जैमर लगे होंगे और फोन आदि वहां काम नहीं करेगा.

  • जो कैंडिडेट्स यह परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस यानी सीओपी दिया जाएगा. इसके मिलने के बाद ही कैंडिडेट इंडिया में लॉ प्रैक्टिस करने के लिए योग्य माने जाते हैं.



IAS Success Story: चार प्रयासों में प्री भी पास नहीं कर पाने वाले ऋषि ने पांचवें प्रयास में कैसे किया टॉप? पढ़ें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI