अब नए निर्देश के मुताबिक़ बनेंगे यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र
सूत्रों से पता चला है कि कोरोना संक्रमण को लेकर केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स और परीक्षा केंद्रों को लेकर किए जा रहे बदलावों के मद्देनजर परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने पर मंथन किया गया. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा {UP BEd JEE 2020} 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में कराने की तैयारी की जा रही थी.
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा को आयोजित कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय
आपको बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 को आयोजित कराने का कार्य लखनऊ विश्वविद्यालय को दिया गया है. आपको याद दिलादें कि पिछले साल भी यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को ही सौपी गई थी.
अभी तक यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 को कराने की तैयारी पुराने निर्देशों के मुताबिक़ की जा रही थी. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले शासन से निर्देश प्राप्त हुए जिसमें स्ववित्तपोषित संस्थानों को बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र न बनाने का निर्देश दिया गया है. इन निर्देशों के अनुपालन में अब केवल राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों को ही इस बीएड परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बनाया जाना है.
इन्हें बनाया जायेगा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र
नए गाइडलाइन्स के अनुपालन में परीक्षा केंद्रों को तय करने की प्रक्रिया अब दोबारा से शुरू की जा रही है. इसके तहत सभी राज्य विश्वविद्यालयों को लेटर जारी कर दिया गया है तथा सभी से उन राजकीय और सहायता प्राप्त संस्थानों के नाम 8 जुलाई तक भेजने के लिए कहा है जिन्हें परीक्षा केंद्र बनाया जा सके. इसमें, जिला विद्यालय निरीक्षकों की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इन परिस्थितियों के चलते बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख में बदलाव संभव है.
लखनऊ विश्वविद्यालय की बैठक में हुआ मंथन
6 जुलाई 2020 को लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई बैठक में परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख पर मंथन किया गया. इस बैठक में एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के साथ अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI