BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी की ओर से अप्रेंटिस के 73 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इसमें (BEL Recruitment 2021) आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बॉर्ड ऑफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग की ऑफिशियल वेबसाइट boat-srp.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. 


महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख : 25 अक्टूबर
एनएटीएस पोर्टल पर एनरोलमेंट की आखिरी तारीख – 10 नवंबर
आवेदन की आखिरी तारीख – 25 नवंबर 2021
शॉर्टिलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी होने की तारीख – 30 नवंबर 2021
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच – 8 दिसंबर और 9 दिसंबर 2021

ऐसे करें आवेदन
इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले रिक्रूटमेंट पोर्टल- boat-srp.com पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर Job Recruitment पर क्लिक करें.
अब Apprentice के ऑप्शन पर जाएं.
अगले पेज पर Apply Now पर क्लिक करें.
इसके बाद के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

ऐसे होगा सेलेक्शन
ऑनलाइन आवेदन में दी गई योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मांगी गई क्वालिफिकेशन में प्राप्तांकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट बनेगी. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूचना उनके ईमेल आईडी पर दी जाएगी. उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चेन्नई जाना होगा.

योग्यता
इस वैकेंसी (BEL Recruitment 2021) के लिए जारी नोटिस के अनुसार, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियर या टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा और योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.


यह भी पढ़ेंः 


IBPS SO Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा


NFL Recruitment 2021: मैनेजमेंट ट्रेनी और मार्केटिंग पदों पर निकली भर्ती, इस Date तक करें अप्लाई





Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI