Benefits Of Extra Curricular Activities For Kids: स्कूलों में पढ़ाई के साथ बहुत सी एक्सट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज भी करायी जाती हैं. बच्चों के कंप्लीट डेवलेपमेंट में इनका अहम स्थान होता है. कई बार बच्चे एक्सट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तो कई बार वे इससे मुंह चुराते हैं. बहुत से पैरेंट्स को भी भी ये लगता है कि वे बस पढ़ाई में ठीक रहें भलें स्कूलों में होने वाले इन कार्यक्रमों में भाग न लें. लेकिन इनके फायदे जानने के बाद आप फिर नहीं कहेंगे कि वे एक्सट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज में भाग न लें. आइये जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में.


एकेडमिक परफॉर्मेंस निखरता है


जब बच्चे इनमें भाग लेते हैं तो उन्हें स्कूल और यहां होने वाली एक्टिविटीज में और रुचि होती है. वे न केवल स्कूल आना चाहते हैं बल्कि लाइम लाइट में आने के लिए हर एक्टिविटी का हिस्सा भी बनना चाहते हैं. इससे उनका ब्रेन फंक्शन बढ़ता है, कॉन्सनट्रेशन पावर में बढ़ोत्तरी होती है और फोकस भी बेहतर होता है. यहां मिलने वाले कांफिडेंस के सहारे वे हर फील्ड में अच्छा परफॉर्म करते हैं.


अपने पैशन की मिलती है जानकारी


जब बच्चे एक्सट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेते हैं तो उनके प्रदर्शन के आधार पर पता चलता है कि उनका असली पैशन क्या है. इससे वे अपनी रुचियों को लेकर कंफ्यूज नहीं रहते और समय के साथ ही जान जाते हैं कि वे किस फील्ड में एक्सेल कर सकते हैं. उनके इंट्रेस्ट भी कई फील्ड में बढ़ते हैं और वे अच्छा परफॉर्म करते हैं.


सोशियलाइजेशन बढ़ता है


एक्सट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज के माध्यम से दोस्त बनाना ज्यादा आसान होता है. वे टीम के तौर पर काम करना सीखते हैं और उनमें लीडरशिप क्वालिटी भी डेवलेप होती है. अगर वे कभी ग्रुप को लीड करते हैं तो समझते हैं कि जिम्मेदारियां क्या होती हैं. सबको मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करना और टीम में आपस में सामंजस्य बिठाना जैसी बहुत सी चीजें वे सीखते हैं जिनसे आगे चलकर बहुत फायदा होता है.


आगे पढ़ाई में मिलता है फायदा


आजकल लगभग सभी इंस्टीट्यूट्स में ऐसे बच्चों को प्रायॉरिटी दी जाती है जो एक्सट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज में कमाल करते हैं. दरअसल स्कूल और कॉलेज को हमेशा पढ़ाकू बच्चे ही नहीं चाहिए होते बल्कि ऐसे बच्चे जो बाकी चीजों जैसे खेलकूद, आर्ट्स, डिबेट, डांस, कराटे, ड्रामा, प्ले, सिंगिंग, चेस वगैरह में बेहतरीन परफॉर्म करते हैं उनकी भी मांग रहती है. अगर आपके पास संबंधित क्षेत्र में कई सर्टिफिकेट होंगे तो इनके आधार पर आप अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: IGNOU जनवरी 2024 से शुरू करेगा चार साल के डिग्री प्रोग्राम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI