एमबीए जैसी टेक्निकल बिजनेस डिग्री करियर के लिए काफी फायदेमंद है. ये डिग्री नौकरी के बेहतरीन ऑप्शन तो देती ही है साथ ही हाई सैलरी भी दिलाती है. मैनेजेरियल रोल के लिए एमबीए की डिग्री फेवरेट एलिजिबिलिटी मानी जाती है. इस डिग्री के बाद टॉप मैनेजेरियल लेवल तक पहुंचने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. इतना ही नहीं एमबीए की डिग्री करियर ग्रोथ और फाइनेंशियल कंपनशेसन के लिए ढेरों मौके देती है और फिर चाहे आप टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग या मैन्यूफैक्चरिंग में ही काम करते क्यों न हों. इसके साथ ही यह आपके कम्यूनिकेशन और लीडरशिप स्किल को भी डेवलेप करती है जो प्रोफेशनल सक्सेस के लिए बेहद जरूरी है.
यहां जानते हैं MBA करने के फायदे
हायर सैलरी
एमबीए की डिग्री न केवल ग्रेजुएट्स को बेहतर नौकरी की संभावनाएं प्रदान करती है बल्कि यह हाई सैलरी भी दिलाती है. यह मैनेजेरियल रोल के लिए पसंदीदा क्वालिफिकेशन है जो ट्रेडिशनली एक हाई पेड जॉब है. यह तरक्की की सीढ़ी चढ़ने में काफी मददगार साबित होती है.
2- बेहतर करियर के अवसर मिलते हैं
एमबीए प्रोग्राम के ग्रेजुएट्स के पास कई लेवल के अवसरों की भरमार होती है. ह्यूमन रिसॉर्स, मैनेजमेंट, स्टैटिस्टिक्स, टेक्नोलॉजी एंड इंफोर्मेशन सिस्टम, इकोनॉमिक्स और फाइनेंस एमबीए प्रोग्राम में शामिल कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं. ये सभी फील्ड कई क्षेत्रों और उद्योगों में काम करने के लिए एमबीए ग्रेजुएट्स की योग्यता रखते हैं.
3- सफल छात्रों का नेटवर्क
एमबीए छात्रों को कॉरपोरेट जगत में नेटवर्क बनाने के ज्यादा मौके मिलते हैं. कई यूनिवर्सिटी में एमबीए स्टूडेंट्स के लिए टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों के अनुभवी प्रोफेशनल और बिजनेस लीडर्स से मिलने या उनसे जुड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हालांकि सबसे मजबूत नेटवर्क साथियों और पूर्व छात्रों के माध्यम से बनाया जा सकता है. दरअसल आने वाले वर्षों में आपके इन्ही साथियों में से कोई बिजनेस लीडर्स, एंटरप्रेन्योर्स, सीईओ और सीएफओ बनेंगे. गौरतलब है कि कई स्कूल मेंटरशिप या ऑन-फील्ड वर्क अनुभव के माध्यम से छात्र-पूर्व छात्रों के बीच बातचीत की सुविधा प्रदान करते हैं और इस तरह से अपने छात्रों को एक पॉवरफुट नेटवर्किंग ऑप्चुनिटी देते हैं.
4- मैनेजमेंट स्किल डेवलेप करता है.
एमबीए की डिग्री छात्रों या प्रोफेशनल्स को बिजनेस वर्ल्ड में बदलाव की प्लानिंग करने के लिए तैयार करता है. एक मैनेजमेंट स्कूल में जो स्किल हासिल किया जाता है, वह इंडस्ट्री, बाजारों और बिजनेस प्रैक्टिस में सबसे अच्छे टूल्स हैं.
5- पर्सनल क्रेडिबिलिटी और ब्रांड बिल्ड करता है
जो व्यक्ति किसी संस्थान में नौकरी करने के बजाय अपनी खुद की कंपनी बनाने का ऑप्शन चुनते हैं वे अक्सर पाते हैं कि एमबीए उन्हें बाजार में क्रेडिबिलिटी प्रदान करता है. कंपनियों और इंवेस्टर्स के ऐसे उद्यमियों के साथ डील करने की ज्यादा पॉसिबिलिटी होती है जिनके पास बिजनेस एजुकेशन बैकग्राउंड है. एक एमबीए कैंडिडेट को मार्केट की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा, यह किसी पर्टिकुलर एरिया या सेक्टर जैसे फाइनेंस, मैनेजमेंट, बिजनेस कंसल्टेशन, या मार्केटिंग में महारत प्रदान करता है.
6- ग्लोबल एक्सपोजर
एक मान्यता प्राप्त स्कूल से MBA ग्रेजुएट किसी ऑर्गेनाइजेशन के भीतर मुख्य क्षेत्रों और प्रमुख मैनेजेरियल पदों के लिए एलिजिबल होते हैं. यह एक ऐसी डिग्री है जिसे दुनिया भर में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है. इसका उपयोग दुनिया के किसी भी हिस्से में करियर विकल्पों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है.
7- पर्सनेलिटी और सॉफ्ट स्किल डेवलेप करते हैं
मॉर्डन एमबीए प्रोग्राम एक छात्र के व्यक्तित्व, सॉफ्ट स्किल्स और प्रोफेशनलिज्म को डेवलेप करने पर जोर देते हैं, जिससे उन्हें लाइफ और बिजनेस वर्ल्ड में एक नए दृष्टिकोण के साथ आउटस्टैंडिंग कम्यूनिकेटर्स और एडवाइजर बनने में भी मदद मिलती है.
8- एन्टरप्रेंयूरिअल स्किल डेवलेपमेंट
कई एमबीए ग्रेजुएट्स यंग एंटरप्रेन्योर बन जाते हैं. एमबीए प्रोग्राम आपको अंततः अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने और चलाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है. यह आपको सिखाता है कि कैसे एक मार्केट को मैनेज करें, आगे की प्लानिंग करे और अपने खुद के बिजनेस के लिए फाइनेंस बिल्ड करें. ये स्किल किसी भी एंटरप्रेन्योर के लिए बेहद जरूरी हैं
इन सबके अलावा एमबीए फ्यूचर में आपको को-वर्कर्स, सुपरवाइजर, एम्पलॉयर्स और अन्य सहयोगियों के साथ प्रभावी ढंग से कम्यूनिकेट करने में आपकी मदद कर सकता है. एमबीए एक बेहद हाईली रिगार्डेड प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन है जो आपको सक्सेस के लिए की-लाइफ स्किल्स भी प्रदान करती है. यह न केवल हाई पे वाली जॉब सिक्योर करने के चांसेस को इम्प्रूव करती है बल्कि ये भी सुनिश्चित करती है कि आपके पास करियर ग्रोथ के बेस्ट चांसेस हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI