School Holiday Tomorrow: इस शहर के बच्चों और अभिभावकों के लिए जरूरी खबर हैं. यहां कल स्कूलों में छुट्टी रहेगी. हम बात कर रहे हैं बेंगलुरु की. यहां पर कल यानी 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को स्कूल और साथ में कई जगहें बंद रहेंगी. केवल जरूरी सेवाएं जैसे हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, बैंक, गवर्नमेंट ऑफिस और मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी. दरअसल कल यहां बेंगलुरू बंद घोषित किया गया है. इस वजह से बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
सभी स्कूलों पर लागू होगा आदेश
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बाबत मिनिस्टर बीसी नागेश ने घोषणा कर दी है. पहले इस बात को लेकर शंका थी क स्कूल शायद बंद रहेंगे या कुछ स्कूल खुल भी सकते हैं लेकिन अब स्कूल बंद होने की खबर आ गई है. आदेश में ये साफतौर पर कहा गया है कि ये नियम सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होता है. यानी सभी स्कूल चाहे पब्लिक हों या गवर्नमेंट और किसी भी क्लास के सभी स्कूलों को कल बंद रखा जाएगा.
क्या है वजह
कल यहां बहुत से संस्थान, जिसमें किसान और प्रो कन्नड़ समूह आदि शामिल हैं ने मिलकर शहर में बंद का आह्वान किया है. इस वजह से सुबह 6 से शाम 6 बजे तक शहर को बंद रखा जाएगा. ये विरोध तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी से जल छोड़ने को लेकर किया जा रहा है. दरअसल विरोध कई दिन से हो रहा पर अब कल बेंगलुरु बंद का आह्वान किया गया है. किसान नेता कुरुबुरु शांताकुमार ने बंद के फैसला का एलान करते हुए बहुत से संगठनों से सहयोग मांगा है.
इसक तहत स्कूल, कॉलेजों, फिल्म चैंबर, आईटी कंपनियों, टैक्सी सर्विस वगैरह सभी से इस बंद में शामिल होने का आग्रह किया गया है. तमिलनाडु को पानी दिए जाने के विरोध में बंद की घोषणा की गई है. यहां कल सामान्य जन-जीवन प्रभावित रह सकता है.
यह भी पढ़ें: ये योग्यता है तो फटाफट कर दें अप्लाई, 921 पद पर होगी भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI