Smart India Hackathon 2022: अब App बताएगा किस मौसम में कौन-सी फसल उगाएं किसान
Smart India Hackathon 2022: बेंगलुरु के छात्र किसानों के लिए मददगार ऐप बनाने वाले विजेताओं में शामिल हैं.
Smart India Hackathon 2022: बेंगलुरु के सीएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएमआरआईटी) के छात्रों ने 25 और 26 अगस्त को मुंबई में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2022 जीता है. ये छात्र ऐसे कई और लोगों के साथ विजेताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने किसानों की फसल उर्वरकता बढ़ाने की दिशा में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन छात्रों ने एक ऐसे मोबाइल ऐप्लिकेशन का निर्माण किया है, जो एक विशेष मौसम में पानी की उपलब्धता के आधार पर फसलों को उगाने का सुझाव देता है.
सीएमआरआईटी के छात्रों की टीम ने केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी), केंद्रीय जल मंत्रालय द्वारा बताई गई 'पानी की उपलब्धता-आधारित फसल-विशिष्ट सलाह' समस्या के समाधान के लिए पुरस्कार जीता है. बता दें कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक देशव्यापी पहल है जो छात्रों को डेली लाइफ में महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान करने और नई-नई चीजों की बनाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 की 6 सदस्यों वाली टीम ने किसानों के लिए एक वेबसाइट और एक मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाया है. जो पानी की उपलब्धता के आधार पर मौसमी फसलों का सुझाव देता है. डॉ शर्मिला केपी, डॉ आदर्श राग एस और प्रतीक मुकेश भरुका के मार्गदर्शन में इस रिवार्ड विनिंग टीम का नेतृत्व वैभव बी ने किया था. इस टीम के अन्य सदस्य लुईस पात्रा, मनीषा कुमारी, मोहनीश कमला, देवदथन मेनन और आदित्य अंबाझगन थे. ऐसे सभी इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्र हैं.
अब 30 की जगह 100 छात्रों को एडमिशन देंगे आनंद कुमार, दूसरे राज्यों के बच्चों को भी मिलेगा मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI