How To Get Admission In Best Art Colleges Of India: सीयूईटी यूजी के नतीजे कुछ समय में जारी हो जाएंगे. कुछ कैंडिडेट्स साइंस कोर्स में एडमिशन लेंगे तो कुछ आर्ट्स और कुछ कॉमर्स में. मेरिट के आधार पर उन्हें अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. कई बार ऐसा भी होता है कि जो कॉलेज हम चाहते हैं वहां प्रवेश नहीं मिल पाता. ऐसे में अल्टरनेट ऑप्शन भी दिमाग में रखने चाहिए. आज बात करते हैं आर्ट्स कॉलेजों की. जानते हैं कि देश के बेस्ट आर्ट कॉलेज कौन से माने जाते हैं.
कौन से हैं बेस्ट कॉलेज
बेस्ट कॉलेज के बारे में बात करने से पहले जान लेते हैं कि कौन से फैक्टर किसी कॉलेज को बेस्ट बनाते हैं. इसमें सबसे ऊपर है रैंकिंग. विभिन्न संस्थाओं द्वारा हर साल दी जाने वाली रैंकिंग के आधार पर तय होता है कि कौन सा कॉलेज बेस्ट है. इसके अलावा प्लेसमेंट मुख्य भूमिका निभाता है. साथ ही यहां मिलने वाली सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी आदि भी तय करती है कि कॉलेज किस श्रेणी में आएगा.
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन
इस कैटेगरी में पहला नाम आता है लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, नई दिल्ली. यहां के आर्ट्स कोर्स की बात करें तो बीए ऑनर्स में एडमिशन के लिए पिछले साल 708.4 सीयूईटी कट-ऑफ गया था. रेटिंग में इसे फर्स्ट फाइव में स्थान मिलता है और एक साल की बैचलर कोर्स की फीस 19 हजार रुपये के आसपास होती है.
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
इस लिस्ट में दूसरा नाम लोयोला कॉलेज, चेन्नई का शामिल कर सकते हैं. यहां भी एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर बढ़िया होना चाहिए. बीए कोर्स की फीस 11,500 से 12,000 रुपये प्रति साल तक हो सकती है. रेटिंग में इसे टॉप टेन में स्थान मिला है. सेलेक्शन सीयूईटी स्कोर के बेसिस पर ही होता है.
सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
आर्ट्स के स्टूडेंट्स सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई में भी एडमिशन ले सकते हैं. यहां की फीस बाकी जगहों से कम है और साल के 7 से 8 हजार रुपये में बीए किया जा सकता है. रेटिंग में ये टॉप 15 के अंडर आता है और आर्ट्स के छात्रों के लिए बढ़िया विकल्प माना जाता है.
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंग्लोर
आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए ये यूनिवर्सिटी भी बढ़िया ऑप्शन है. ये रेटिंग के मुताबिक टॉप 15 में आती है और यहां से बीए करना बाकी जगहों की तुलना में काफी महंगा है. यहां से पढ़ाई करने के लिए आपको साल के 80 से 90 हजार रुपये तक फीस के रूप में देने पड़ सकते हैं.
मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
मिरांडा हाउस लिस्ट का अगला नाम है जो डीयू के अंतर्गत आत है. यहां से पढ़ाई करने के लिए भी सीयूईटी स्कोर कम से कम 760 से 780 के बीच होना चाहिए. पहले साल की बीए की फीस 14 हजार रुपये है. रेटिंग में ये तीसरे नंबर पर है. पढ़ाई के बाद अच्छा प्लेसमेंट मिलता है.
प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
इसे रेटिंग में टॉप 50 में स्थान मिला है. यहां की फीस बाकी जगहों से काफी कम है. सेलेक्शन टेस्ट से ही होता है और यहां की फैकल्टी काफी बढ़िया मानी जाती है.
इसके बाद लिस्ट में शामिल बाकी नाम हैं मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज चेन्नई, हिंदू कॉलेज नई दिल्ली, हंसराज कॉलेज नई दिल्ली, रामजस कॉलेज नई दिल्ली, फर्ग्युसन कॉलेज पुणे, के जे सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, मुंबई वगैरह.
यह भी पढ़ें: परिवार पर बोझ न आने की जिद ने बना दिया IAS अफसर, बिना कोचिंग के पायी 17वीं रैंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI