दुनिया में बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में बच्चों को अब स्कूल के समय से ही इस तरह की पढ़ाई करवानी चाहिए, ताकि उन्हें जल्द से जल्द एक अच्छी नौकरी मिल सके. अगर आपके घर में कोई बच्चा 12वीं या 11वीं में पढ़ाई कर रहा है तो आपको ये खबर ध्यान से पढ़नी चाहिए. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि भारत में कौन से ऐसे एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जो 12वीं के बाद अगर आपका बच्चा पास कर ले तो उसे भविष्य में एक बेहतर नौकरी मिल सकती है. सबसे खास बात कि हम आपको यहां आपके बच्चे के इंटरेस्ट के हिसाब से बताएंगे कि उसे 12वीं के बाद कौन से एंट्रेंस एग्जाम जरूर देने चाहिए.


साइंस के अलावा अगर कुछ और करना चाहता है आपका बच्चा


अगर आपका बच्चा बीटेक, बीएससी जैसे साइंस फील्ड को नहीं चुनना चाहता है और लाइफ में कुछ और करना चाहता है तो उससे पूछे कहीं उसका इंट्रेस्ट आर्ट्स और ह्युमैनिटी की तरफ तो नहीं है. अगर इस तरफ बच्चे का इंट्रेस्ट है, तो हम आपको बता दें इस सेक्टर में भी नौकरियों की भरमार है. यहां मिलने वाली नौकरियों में भी सैलरी लाखों में मिलती है. अब जानिए कि इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बच्चे को कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने चाहिए.



  • BHU UET एंट्रेंस एग्जाम

  • JNUEE एंट्रेंस एग्जाम

  • SUAT एंट्रेंस एग्जाम

  • HSEE एंट्रेंस एग्जाम

  • EFLU एंट्रेंस एग्जाम

  • DUET एंट्रेंस एग्जाम

  • CUCET एंट्रेंस एग्जाम

  • IPUCET एंट्रेंस एग्जाम

  • TISS-BAT का एंट्रेंस एग्जाम


अगर आपका बच्चा सेना में जाना चाहता है तब...


अगर आपका बच्चा सेना में जाना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है तो वह 12वीं के बाद ये एंट्रेंस एग्जाम दे सकता है-



  • नेशनल डिफेन्स अकाडेमी (NDA) का एंट्रेंस एग्जाम

  • नौसेना अकाडेमी परीक्षा का एंट्रेंस एग्जाम

  • भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) का एंट्रेंस एग्जाम

  • भारतीय नौसेना नाविकों की भर्ती का एंट्रेंस एग्जाम

  • इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एंट्रेंस एग्जाम


अगर आपके बच्चे का इंट्रेस्ट कॉमर्स में है तो...


अगर आपके बच्चे का दिमाग किसी व्यापारी की तरह चलता है और वह कॉमर्स लेकर आगे बढ़ना चाहता है तो उसे 12वीं के इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी जरूर करवाएं.



  • CPCT का एंट्रेंस एग्जाम

  • Symbiosis’s SET Exam एंट्रेंस एग्जाम

  • DU JAT एंट्रेंस एग्जाम

  • BHU UET एंट्रेंस एग्जाम

  • JSAT एंट्रेंस एग्जाम

  • IPMAT एंट्रेंस एग्जाम

  • NIFT एंट्रेंस एग्जाम

  • NMIMS – NPAT एंट्रेंस एग्जाम

  • Xavier’s Entrance Exam BMM/BMS Course एंट्रेंस एग्जाम

  • IPU CET एंट्रेंस एग्जाम

  • RUET एंट्रेंस एग्जाम

  • LPUNEST एंट्रेंस एग्जाम

  • SET एंट्रेंस एग्जाम


ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी...यहां पढ़ने के लिए छात्रों को देनी होती है इतनी मोटी फीस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI