Best Job Options For Women: आज के युग में किसी भी क्षेत्र की बात की जाए, उसमें महिलाओं और पुरुषों के बीच का अंतर या कहें उनकी भागीदारी का अंतर लगभग खत्म हो चुका है. हर क्षेत्र में हर कोई प्रवेश कर रहा है. किसी फील्ड के लिए ये नहीं कहा जा सकता कि ये इनके लिए है और इनके लिए नहीं. हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में कुछ करियर ऑप्शन हैं जो महिलाओं को अच्छी सफलता दिला सकते हैं. आज हम आपसे ऐसे ही करियर ऑप्शंस की लिस्ट शेयर कर रहे हैं. इन क्षेत्रों में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.
फार्मासिस्ट
कोरोना के बाद से इस क्षेत्र में अच्छा उछाल आया है जो आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है. महिलाएं इस फील्ड में करियर बना सकती हैं. फार्मासिस्ट हेल्थकेयर इंडस्ट्री में अहम भूमिका निभाते हैं और इन्हें बहुत बढ़ियै सैलरी पर नौकरी मिलती है. ये हॉस्पिटल और फार्मास्यूटिकल कंपनियों के लिए काम करते हैं.
एयरोस्पेस इंजीनियर
एयरोस्पेस इंजीनियर का काम होता है कि वह एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट की डिजाइन, डेवलेपमेंट और प्रोडक्शन पर काम करता है. इस काम में भी अच्छा पैसा है और महिलाओं के लिए ग्रोथ के बढ़िया चांस हैं.
लॉयर
लॉयर बनकर अच्छा पैसा उस सूरत में कमाया जा सकता है जब आप किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन हासिल करें. जैसे कॉरपोरेट लॉ, इटिलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ या मेडिकल लॉ. अब आप किसी खास फील्ड में स्पेशलाइजेशन कर लेत हैं तो इस फील्ड में बढ़िया कमाई है. ये औरतों के लिए हाइएस्ट पेईंग जॉब में से एक है.
सोशल मीडिया जॉब्स
सोशल मीडिया की फील्ड में करियर बनाकर भी महिलाएं बढ़िया कमाई कर सकती हैं. पिछले कुछ सालों में इस फील्ड में बड़े परिवर्तन आए हैं और ऐसा अनुमान है कि कुछ सालों में यहां सैलरी और बढ़ेंगी. अनुभव बढ़ने के साथ इस फील्ड में साल के 5 से 10 लाख रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं.
मार्केटिंग मैनेजर
आजकल महिलाएं मार्केटिंग की फील्ड में भी आ रही हैं और बढ़िया कमाई कर रही हैं. एक अच्छी डिग्री और कुछ अनुभव के बाद इस क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है. यहां आने के बाद बहुत बढ़िया सैलरी ऑफर होती हैं इसलिए आप साल 2023 में इस करियर ऑप्शन के बारे में भी विचार कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: सोशल साइंस से पढ़ाई के बाद आप इन क्षेत्रों में बना सकते हैं बेहतरीन करियर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI