NIRF Ranking Top Law Colleges Of India: कल शाम को एनआईआरएफ रैंकिंग रिलीज की गई है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF), मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा हर साल रिलीज की जाती है. इससे स्टूडेंट्स जान पाते हैं कि कौन सा कॉलेज टॉप पर है और किसे कितना स्कोर मिला है. हर विशेष फील्ड जैसे लॉ, इंजीनियरिंग, मेडिकल वगैरह के भी अलग-अलग संस्थानों की सूची प्रकाशित की जाती है. आज जानते हैं इस रैंकिंग के मुताबिक लॉ के बेस्ट कॉलेज.


पहले स्थान पर कब्जा बरकरार


एनआईआरएफ रैंकिंग के मुताबिक इस साल लॉ का टॉप कॉलेज एनएलएसआईयू, बेंगलुरु है. इसे साल 2024 की रैंकिंग लिस्ट में पहला स्थान मिला है. 83.83 स्कोर के साथ कर्नाटक का ये संस्थान टॉप पर है. इसके बाद दूसरे स्थान पर रही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली. इसका स्कोर एनएलएसआईयू, बेंगलुरु से काफी कम है और ये 77.48 रहा. इस तरह एनएलएसआईयू, बेंगलुरु ने लगातार तीसरी बार पहले पायदान पर कब्जा बरकरार रखा.


लिस्ट में शामिल बाकी नाम


एनआईआरएफ रैंकिंग के मुताबिक बेस्ट लॉ कॉलेजों की लिस्ट में तीसरा स्थान पाया नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद ने. इसका स्कोर रहा 77.05. चौथे स्थान पर रही वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडीशियल साइंसेज, कोलकाता. इसे 76.39 स्कोर मिला. वहीं पांचवां स्थान पाया सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे ने 74.62 स्कोर के साथ.


ये भी रहे टॉप टेन की सूची में


ऊपर दिए पांच नामों के अलावा सूची के बाकी पांच नाम इस प्रकार हैं.


जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली – 73.12 स्कोर.


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर – 71.47 स्कोर.


गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर – 69.56 स्कोर.


शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान, ओडिशा – 65.40 स्कोर.


बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ – 64.96 स्कोर.


कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, ओडिशा – 63.60 स्कोर.


अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी – 63.54 स्कोर.


क्या है खास


इस बार की रैकिंग रिलीज होने के बाद जो एक पैटर्न सामने आ रहा है, वे ये है कि साल 2017 से लेकर आज तक यानी साल 2024 तक टॉप तीन संस्थानों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है. ये तब से लेकर आज तक टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं. बार-बार रैंकिंग रिलीज होती है लेकिन इन तीनों को कोई अपने स्थान से हटा नहीं पाता.


टॉपर है बहुत आगे


जब आप एनआईआरएफ रैंकिंग में मिले स्कोर क देखेंगे तो पाएंगे कि टॉप पर रहने वाला संस्थान एनएलएसआईयू बेंगलुरु, अपने कांपटीटर्स से बहुत आगे है. यहां का स्कोर 83.83 रहा. जबकि दूसरे पायदान पर आने वाली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली का स्कोर 77.48 रहा. इस तरह साफ है कि कोई भी संस्थान एनएलएसआईयू बेंगलुरु को टक्कर नहीं दे पा रहा है. इस संस्थान से बहुत अच्छा स्कोर पाया है और टॉप पर कब्जा किया है. 


यह भी पढ़ें: NIRF रैंकिंग में मैनेजमेंट कैटेगरी में किस संस्थान ने मारी बाजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI