12वीं पास छात्रों के लिए सबसे बेहतर स्कॉलरशिप प्रोग्राम, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम खासतौर से उन छात्रों के लिए चलाया जाता है जो विदेश जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं. टाटा ट्रस्ट ये स्कॉलरशिप योग्यता के आधार पर ही छात्रों को देता है.
भारत की केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्यों की सरकार छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप योजनाएं चलाती हैं. इन स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य होता है कि ऐसे योग्य छात्रों को आर्थिक मदद दी जा सके जिनके अंदर हुनर तो है, लेकिन वह अपने बदहाल आर्थिक स्थिति की वजह से पीछे रह जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बताएंगे जो 12वीं पास छात्रों को दिए जाते हैं.
पहले नंबर पर है KVPY किशोर वैज्ञानिक स्कॉलरशिप प्रोग्राम
ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की ओर से उन स्टूडेंट्स को दिया जाता है, जो भविष्य में विज्ञान के विषय में रिसर्च करना चाहते हैं. जो भी छात्र 12वीं में 75 फ़ीसदी से अधिक अंकों के साथ पास हैं उन्हें इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए केवीपीवाई की परीक्षा पास करनी होती है. यह परीक्षा पास करते ही छात्रों को भविष्य में साइंस में रिसर्च करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है.
एआईसीटीई स्कॉलरशिप प्रोग्राम
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से चलाई जाती है. ऐसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों को आर्थिक मदद दी जाती है. इसके लिए 12वीं पास छात्रों को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों में दाखिला लेना होता है. अगर आप इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित होते हैं तो आपको डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए 2000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रोग्राम दी जाती है. वहीं दिव्यांग छात्राओं के लिए 1000 स्कॉलरशिप आरक्षित की जाती है.
रतन टाटा स्कॉलरशिप प्रोग्राम
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम खासतौर से उन छात्रों के लिए चलाया जाता है जो विदेश जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं. टाटा ट्रस्ट स्कॉलरशिप योग्यता के आधार पर ही छात्रों को देता है. हालांकि, ऐसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए वही छात्र योग्य माने जाते हैं जो भारतीय नागरिक हों और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कार्नेल विश्वविद्यालय से किया हो. टाटा ट्रस्ट हर साल लगभग 20 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चुनता है और उनकी पूरी फीस खुद भरता है.
केंद्रीय क्षेत्र स्कॉलरशिप प्रोग्राम
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मानव संसाधन विभाग की ओर से यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए चलाया जाता है. इसके तहत उन छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है जिन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा में 80 फ़ीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए होते हैं. इसके साथ ही स्कॉलरशिप उन्हें ही मिलता है, जिन्होंने देश के किसी प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट में रेगुलर बिजनेस कोर्स किया हो. सबसे बड़ी बात कि से स्कॉलरशिप का 50% हिस्सा लड़कियों के लिए आरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें: अच्छी प्राइवेट कंपनी में चाहते हैं नौकरी...ग्रेजुएशन करते हुए जरूर करें ये 3 सर्टिफिकेट कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI