शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. भारत में शिक्षा का अधिकार सबके पास है. पिछड़ी जातियों से आने वाले लोगों के लिए देश में आरक्षण सुविधा है. लेकिन क्या आपको पता है रिजर्वेशन के अलावा भी आप कुछ अन्य तरीके जिनसे आप इन नामी इंस्टीटूट्स में प्रवेश पा सकते हैं. इनमें एनआरआई कोटा, एनआरआई स्पॉन्सर्ड, सुपरन्यूमैरेरी सीटें, प्रतिभा आधारित प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षा, डिफेंस कोटा और मैनेजमेंट कोटा शामिल हैं.
एनआरआई कोटा
एनआरआई कोटा के तहत विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए विशेष सीटें आरक्षित की जाती हैं. इस कोटे के तहत एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को ये प्रमाणित करना होता है कि वह एनआरआई है. यह कोटा उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जो भारतीय शिक्षा प्रणाली में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एनआरआई के लिए आरक्षित सीटें 15% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
एनआरआई स्पॉन्सर्ड कोटा
एनआरआई स्पॉन्सर्ड कोटा भी एक अच्छा ऑप्शन है, जिसमें एनआरआई छात्र अपने किसी रिश्तेदार या अभिभावक की तरफ से प्रायोजित होते हैं. इस तरह के कोटे में सीमित संख्या में सीटें होती हैं, और छात्र को विशेष प्रवेश परीक्षा या योग्यता मानदंडों को पूरा करना होता है.
सुपरन्यूमैरेरी सीटें
सुपरन्यूमैरेरी सीटें ऐसे छात्रों के लिए होती हैं जो विशेष योग्यता या प्रतिभा रखते हैं. ये सीटें संस्थान के विवेकाधीन होती हैं और इनमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है. आईआईटी में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2018 में फीमेल स्टूडेंट्स के लिए सुपरन्यूमैरेरी सीटों की शुरुआत की थी. इसका मकसद उच्च शिक्षा में महिला छात्रों की भागीदारी को बढ़ाना था. साल 2020 में इन सुपरन्यूमैरेरी सीटों की संख्या को बढ़ाकर 20% कर दिया गया.
प्रतिभा आधारित प्रवेश
प्रतिभा आधारित प्रवेश भी एक अन्य विकल्प है. जिसमें छात्रों की विशेष प्रतिभा जैसे कि खेल, संगीत, या कला के आधार पर उन्हें प्रवेश दिया जाता है. यह उन छात्रों के लिए है जो अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर संस्थानों में स्थान प्राप्त करना चाहते हैं.
प्रतियोगी परीक्षा
प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेना एक सामान्य प्रक्रिया है. अधिकांश संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं, जिनमें छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं. ये परीक्षाएं विभिन्न विषयों में आयोजित की जाती हैं, और छात्र अपनी क्षमता के अनुसार इनमें भाग लेते हैं.
डिफेंस कोटा
डिफेंस कोटा उन छात्रों के लिए होता है जिनके परिवार का संबंध रक्षा बलों से है. यह कोटा उन छात्रों को विशेष लाभ प्रदान करता है जो अपने माता-पिता के माध्यम से इस क्षेत्र से जुड़े होते हैं.
मैनेजमेंट कोटा
इसके अलावा मैनेजमेंट कोटा उन छात्रों के लिए होता है जो सीधे संस्थान के प्रबंधन से संपर्क करके प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं. इस कोटे के तहत अधिक शुल्क लिया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI