How To Get Admission In BFUHS: बाबा फरीदकोट यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, पंजाब की स्टेट यूनिवर्सिटी है जो फरीदकोट में है. जैसा कि नाम से ही साफ है यहां से मेडिकल और हेल्थ से संबंधित कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं. ये एक रिनाउंड यूनिवर्सिटी है जहां एडमिशन पाना कैंडिडेट्स के लिए गर्व की बात होती है. हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार इनके यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं. अगर आपके मन में भी सवाल है कि यहां एडमिशन कैसे मिलता है, तो जानें इसका जवाब.


बिना प्रवेश परीक्षा नहीं मिलता एडमिशन


बीएफयूएचएस के किसी भी यूजी या पीजी कोर्स में एडमिशन की पहली शर्त है प्रवेश परीक्षा पास करना. बिना एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे आपको यहां एडमिशन नहीं मिलेगा. कोर्स के मुताबिक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, एमडी, एमएस, एमडीएस, बीएससी नर्सिंग वगैरह. इसके साथ ही यहां से बहुत से डिप्लोमा और स्पेशिलयलाइजेशन कोर्स भी किए जा सकते हैं, पर शर्त ये है कि एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा.


नीट से मिलता है प्रवेश


यहां के ज्यादातर कोर्सेज में कैंडिडेट्स को एडमिशन नीट यूजी और नीट पीजी परीक्षा पास करने के बाद मिलता है. एमबीबीएस कोर्सेज के लिए नीट यूजी की रैंक देखी जाती है और एमडी व एमएस कोर्सेज के लिए नीट पीजी की रैंक देखी जाती है.


इसी तरह बी.फार्म, एम.फार्म, बीएससी, एमपीटी जैसे कोर्सेज में एडमिशन के लिए अलग प्रवेश परीक्षाएं हैं. यहां से पीएचडी करनी है तो यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम पीएमएनईटी (PMNET) को क्लियर करना होता है.


कितने कॉलेज, कितनी सीटें


जब बीएफयूएचएस की बात होती है तो इससे एफिलेटेड कॉलेज भी लिस्ट में आते हैं. इस यूनिवर्सिटी से 155 कॉलेजों का एफिलेशन है और कैंडिडेट्स इन सभी में एडमिशन के लिए ऊपर बतायी गई प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 35 हजार से ज्यादा सीटों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एंट्रेंस और कुछ प्रोग्राम के लिए मेरिट बेस पर होता है.


मुख्य एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं


यहां से पढ़ाई करने के लिए आपको कोर्स के मुताबिक (यूजी, पीजी, डॉक्टोरल, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट) ये एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे. नीट यूजी, नीट पीजी, नीट एमडीएस, पीएमएनईटी, पीएचडीईटी और पीपीएमईटी. जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके विषय में अलग से जानकारी लेनी होगी. इस काम के लिए बीएफयूएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट – bfuhs.ac.in पर जा सकते हैं.


क्या है एलिजबिलिटी


एलिजबिलिटी भी कोर्स के मुताबिक होती है. एंट्रेंस एग्जाम पास करने के अलावा यूजी कोर्स के लिए कैंडिडेट का कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलजी/बायॉटेक्नोलॉजी विषय से 12वीं पास होना जरूरी है. इंग्लिश में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स हों, ये भी जरूरी है. उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को मार्क्स क्राइटेरिया में छूट मिलती है.


इसी तरह पीजी कोर्स के लिए यूजी पास होना और डॉक्टोरल डिग्री के लिए पीजी पास होना जरूरी होता है. एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा पास करने के बाद पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेना होता है. सीट मिलने पर एफिलिएटेड कॉलेज में एडमिशन मिलता है.


यह भी पढ़ें: RRB JE के 7951 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI