भोपाल: मध्यप्रदेश के पीपलानी में 12वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले लिखे एक नोट में छात्रा ने एग्जाम की ठीक से तैयारी नहीं कर पाने के लिए अपनी मां से माफी मांगी है.


छात्रा ने नोट में लिखा है कि बोर्ड एग्जाम में अच्छा नहीं कर पा रही है. आत्महत्या करने वाली छात्रा कर्मवीर नगर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. मध्य प्रदेश में एग्जाम की वजह से सुसाइड का ये चौथा मामला सामने आया है.


अपने आखिरी खत में छात्रा ने मां को कहा, ''लेसन को याद करने की मेरी सारी कोशिशें बेकार हो गई हैं. जो भी मैंने याद किया है वह भूल गई हूं. मुझे माफ करना मां.''


छात्रा घर में अपनी दादी के साथ थी. उसने अपनी दादी से कहा कि आपको कोई पड़ोसी बुला रहा है. इसके बाद छात्रा ने घर में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. दादी ने छात्रो को पंखे से लटका पाकर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने के बाद बताया कि एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाने की वजह से छात्रा ने सुसाइड किया.


एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाने की वजह से कुछ दिन पहले भी भोपाल में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI