कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आने के बाद तमाम राज्यों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ज्यादा ढील दिए जाने के साथ ही स्कूल-कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की कवायद भी शुरू हो गई है. कई राज्यों में हायर क्लासेज के स्कूल खोल दिए गए हैं. मध्य प्रदेश में भी हाल ही में हायर क्लासेज के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए थे. वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोले जाने के बाद अब राज्य में कक्षा 9 और कक्षा 10 के लिए भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11. 45 बजे वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों से संवाद करेंगे.


9वीं से 12वीं तक के छात्रों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री


वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे. यह संवाद कोरोना महामारी के कारण बनी विपरीत परिस्थितियों में स्कूलों के खोले जाने के दृष्टिगत विद्यार्थियों के संबल में वृद्धि पर केंद्रित होगा.


छात्र कार्यक्रम के दौरान स्कूल खोले जाने पर अपनी राय रख सकते हैं


कार्यक्रम से जुड़ने के लिए शिक्षकों और छात्रों को लिंक उपलब्ध कराया जाएगा जिसके जरिए वे मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल संवाद कर सकेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विभाग के सभी अधिकारी अपने जिले के एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल के शिक्षक और छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान स्टूडेंट्स मुख्यमंत्री से संवाद कर स्कूल खोलने को लेकर अपनी राय रख सकते हैं.


बता दें कि ‘विद्यार्थी संवाद’ कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सीएम मध्यप्रदेश जनसंपर्क और स्कूल एजुकेशन के फेसबुक-ट्विटर पेज, डीडी मध्यप्रदेश और लोकल चैनलों सहित कई संचार माध्यमों के जरिए किया जाएगा.  


ये भी पढ़ें


Up Board 10th-12th Result: आज जारी होगा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परिणाम, छात्र abp नेटवर्क की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट


CBSE 12th Results 2021: दिल्ली क्षेत्र में JNV और KV का प्रदर्शन सबसे बढ़िया, 100 फीसदी रहा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI