BHU UG Admissions Date 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने स्नातक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है. अब बीएचयू में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर 8 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले बीएचयू में स्नातक कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख पहले 3 अक्टूबर थी.
बीएचयू द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि एनटीए से मिलने वाले आंकड़ों के अपडेशन के कारण पोर्टल 4 और 5 अक्टूबर को बंद रहेगा. उम्मीदवार 6 से 9 अक्टूबर तक वरीयता प्रविष्टि के आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट जानकारी के लिए अपने ईमेल और विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें.
एडमिशन फीस
आवेदन शुल्क नॉन -रिफंडेबल होगा. सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 100 रुपये चुकाने होंगे. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.
कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करने से पहले, उम्मीदवार के पास कक्षा 12 की मार्कशीट और विषय पात्रता होनी चाहिए. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि, रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार द्वारा की गई किसी भी गलती के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा.
बीएचयू प्रवेश 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं
- Click here to apply टैब पर क्लिक करें
- अपने सीयूईटी आवेदन संख्या (उपयोगकर्ता आईडी) और सीयूईटी परीक्षा रोल नंबर (पासवर्ड के रूप में) का इस्तेमाल करके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
- एक बार रजिस्टर होने के बाद, CUET स्कोर कार्ड, कक्षा 10, 12 की मार्कशीट आदि जानकारी भरें.
- जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.
ये भी पढ़ें-
BHU: बीएचयू में दिव्यांग और वंचित छात्रों के लिए लागू की गई 2 नई स्कीम, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI