BHU ने फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन में 3 महीने के Part-time सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा की, 17 मई से शुरू होंगी क्लासेस
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पहली बार फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन में तीन महीने के सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा की गई है. इस कोर्स के जरिए भारत-अमेरिका के सामाजिक डिजाईन, सभ्यता, संस्कृति और धर्मा इत्यादि को कहानियों की तर्ज पर समझाया जाएगा. बता दें कि कोर्स के लिए क्लासेस 17 मई से शुरू होंगी और 18 अगस्त को समाप्त होंगी.
उत्तर प्रदेश की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन: सोशल डिज़ाइन इन इंडिया एंड यूएसए – एजुकेशन मिनिस्ट्री के प्रोजेक्ट SPARC (स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ़ एकेडमिक एंड रिसर्च कम्प्रेशन) के अंडर तीन महीने के पार्ट-टाइम सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा की है.
इस कोर्स का मकसद "इक्विटी और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने और व्यवहार में अग्रणी बनने के लिए टूल्स और मैथड के साथ रचनात्मक परिवर्तन निर्माताओं को तैयार करना है." बता दें कि स्टूडेंट्स, डिजाइनर्स, प्रोफेशनल्स और विभिन्न विषयो में शिक्षाविद कोर्से के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
भारत और अमेरिका की सोशल लाइफ सहित इन चीजों का होगा वर्णन
गौरतलब है कि इस कोर्स के जरिए भारत और अमेरिका की सोशल लाइफ, सभ्यता के विकास, कल्चर और रिलिजन को एक आकर्षक कलाकृति और कहानियो के जरिए समझाया जाएगा. इसके साथ ही सोशल डिजाईन में वर्तमान समय की कठिन परिस्थितों का भी जिक्र होगा.
70 प्रतिशत अटेंडेंस वालों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा
ऑनलाइन कोर्स के दौरान जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस 70 प्रतिशत होगी उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, मैरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इसलिए छात्रों को अपनी अटेंडेंस को लेकर सजग रहना होगा.
17 मई से शुरू होगा सेशन
फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन कोर्स का सेशन 17 मई 2021 से शुरू होगा और सेशन की अंतिम तारीख 18 अगस्त है. यानी इस दिन ये कोर्स समाप्त होगा. बीएचयू ने इससे पहले कहा था कि विश्वविद्यालय परिसर 15 मई तक बंद रहेगा और इस अवधि के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. दरअसल राज्य में कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
इसके साथ ही ये बता दें कि अप्रैल महीने में BHU ने ऑफ़लाइन टीचिंग-लर्निंग को निलंबित कर दिया था और घोषित किया था कि सभी परीक्षाएं ऑनलाइन, 'ओपन बुक मैथेड' के माध्यम से आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI