BHU Admissions 2020: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम्स 2020 का टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट जो इस साल बीएचयू की यूईटी या पीईटी प्रवेश परीक्षा देने जा रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नया टाइम टेबल विस्तार से देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएचयू पोर्टल का एड्रेस है www.bhuonline.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार बीएचयू की प्रवेश परीक्षाएं दो चरणों में होंगी. पहले चरण की परीक्षा 24 अगस्त से आरंभ होकर 31 अगस्त 2020 तक चलेगी जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 9 सितंबर से 18 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित करायी जाएगी. सभी एलिजिबल कैंडिडेट्स बीएचयू के ऑफिशियल पोर्टल से लेटेस्ट एंट्रेंस टेस्ट शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि पहले ये परीक्षाएं अप्रैल के महीने में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण उस समय परीक्षाएं नहीं हो पायीं. अंततः परीक्षा टलते-टलते अब अगस्त और सितंबर के माह में आयोजित होगी.
किस चरण में कौन सी परीक्षा –
बीएचयू के शेड्यूल के अनुसार पीजी और यूजी की विभिन्न परीक्षाएं जैसे एलएलबी, बीएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीपीएड, बीएफए, बीपीए आदि पहले चरण में कंडक्ट करायी जाएंगी. वहीं दूसरे चरण में बची परीक्षाएं जैसे बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंसेज, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) एजी, एलएबी (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) मैथ आदि कोर्सेस का एंट्रेस एग्जाम आयोजित होगा. दूसरे चरण की परीक्षाओं की तारीख 9, 10, 11 और 14 सितंबर 2020 है. इन एग्जाम्स का मोड कंप्यूटर बेस्ड है जिसमें कि यूईटी में 6 सेमेस्टर्स और पीईटी में 4 सेमेस्टर्स होते हैं. इन परीक्षाओं का तारीख तीसरी बार बदली है. दूसरी बार में यह एग्जाम 16 से 31 अगस्त 2020 के मध्य आयोजित होना था जो नहीं हुआ. इन परीक्षाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
MET 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन हुए आरंभ, इस वेबसाइट से करें अप्लाई
BHU एडमिट कार्ड 2020 जल्द हो सकते हैं जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI