Dr. Sarvepalli Radhakrishnan internship: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हों लेकिन किसी वजह से अभी तक फॉर्म न भर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं. इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 09 नवंबर 2022 कर दी गई है. यानी अब रजिस्ट्रेशन के लिए पांच दिन का समय और है.
मिलेगी इतनी राशि
इस इंटर्नशिप स्टाइपिन प्रोग्राम के अंतर्गत कैंडिडेट्स को महीने के 20,000 रुपए की धनराशि मिलेगी प्रति महीने मिलेगी. ये व्यवस्था एक साल के लिए होगी. इस इंटर्नशिप के अंतर्गत जो कोर्स कवर्ड हैं उनके नाम हैं – लाइब्रेरी साइंसेस, फिजिकल एजुकेशन, एजुकेशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स और विजुअल आर्ट्स.
ऐसे होगा सेलेक्शन
इस इंटर्नशिप के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एकेडमिक परफॉर्मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा. ये भी जान लें कि वे स्टूडेंट्स जिन्होंने संबंधित कोर्स में पीजी डिग्री बीएचयू से ली है केवल वे ही इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये डिग्री एकेडमिक ईयर – 2021-22 के दौरान ली गई हो ये जरूरी है.
इतनी सीटें हैं उपलब्ध
इस इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध सीटों का डिटेल इस प्रकार है. लाइब्रेरी साइंस में कुल 20 सीटें हैं. इनमें से 15 एम.लिब और इंफॉर्मेशन साइंस के लिए तथा पांच एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर्स) के लिए हैं. 20 सीटें फिजिकल एजुकेशन और 20 सीटें एजुकेशन के लिए उपलब्ध हैं. इमें से 16 सीटें एमएड और 04 सीटें एमएट स्पेशल एजुकेशन के लिए हैं.
परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए 20 सीटें हैं जिनमें से 11 तबला के लिए, पांच वोकल के लिए, दो वॉयलिन के लिए और एक-एक सीट भरतनाट्यम और कत्थक के लिए है. अंत में 20 सीटें विजुअल आर्ट्स के लिए हैं जिनमें से 5-5 सीटें पेंटिंग और प्लास्टिक आर्ट के लिए, 4 सीटें अप्लाइड आर्ट के लिए और 3-3 सीटें टेक्सटाइल डिजाइन और पॉटरी सिरेमिक्स के लिए हैं. बीएचयू ने कुछ दिनों पहले ही ये स्कॉलरशिप लांच की है.
यह भी पढ़ें-
एम्स जोधपुर में निकली 50 पद पर वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI