BHU फाइनल ईयर एग्जाम्स 2020 होंगे ओपेन बुक फॉर्मेट में, यहां जानें विस्तार से
दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने भी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपेन बुक फॉर्मेट में कराने का निर्णय लिया है.
BHU To Conduct Final Semester Exams 2020 In Open Book Format: ताजा सूचना के अनुसार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी साल 2020 की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपेन बुक फॉर्मेट में कंडक्ट कराएगी. ये एग्जाम रिमोट प्रोक्टोरेड मैथ्ड में आयोजित होगा, जिसे देते समय कैंडिडेट को परमीशन होगी कि वे किसी भी किताब, नोट्स या रिफरेंस मैटीरियल की सहायता ले सकें. इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार में नोटिस प्रकाशित किया है. वे कैंडिडेट जो इस साल फाइनल सेमेस्टर में हों वे बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि इस साल कैसे दूरस्थ रूप से परीक्षा दे सकते हैं. इसके क्या नियम होंगे, किन बातों का ध्यान रखना है आदि.
कोरोना के कारण हुआ फैसला
यह निर्णय स्टूडेंट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखकर लिया गया है. कोरोना के चलते हालात दिन पर दिन खराब हो रहे हैं, ऐसे में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की सेहत के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसिलए ऑनलाइन ही परीक्षाएं संपन्न कराएगी.
बीएचयू ने यह फैसला यूजीसी की गाइडलाइंस के अंतर्गत ही लिया है. नोटिस में यूनिवर्सिटी ने साफ कहा है कि ओपेन बुक स्टाइल में ऑनलाइन एग्जाम फॉर्मेट को पेन-पेपर वाले एग्जाम के स्थान पर चुना गया है. यूनिवर्सिटी ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के कारण यूनिक ग्रेडिंग सिस्टम और एसेस्मेंट ऑप्शन को वन-टाइम मेजर के रूप में एडॉप्ट किया गया. इस फैसले को यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने अप्रूव किया था.
एग्जाम पैटर्न और फॉर्मेट
बीएचयू ओपेन बुक परीक्षा 2020 सभी कोर्सेस, एसेसमेंट के कंपोनेंट्स, जिसमें थ्योरी के प्रश्न, प्रोजेक्ट्स, प्रैक्टिकल्स आदि सब शामिल होंगे, के लिए आयोजित कराया जाएगा. यह सभी कुछ ऑनलाइन ही होगा यहां तक की वीवा-वॉइस भी. थ्योरी विषय में पेपर में आठ प्रश्न आएंगे, जिनमें से कैंडिडेट को केवल चार ही हल करने होंगे. एक प्रश्न 17.5 अंक का होगा और हिसाब से कुल प्रश्न पत्र 70 अंकों का होगा. पेपर हल करने के लिए स्टूडेंट्स को कुल चार घंटे का समय दिया जाएगा. इन चार घंटों में पेपर डाउनलोड करना, सॉल्व करना और वापस अपलोड करना सबकुछ शामिल होगा. फिजिकली चैलेंज्ड स्टूडेंट्स को पेपर सॉल्व करने के लिए कुल 6 घंटे दिए जाएंगे. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं – www.bhu.ac.in.
JPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर मेन्स परीक्षा 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए, ऑनलाइन भरें फॉर्म NEET और JEE Main 2020 के लिए NTA ने लांच किया डिटेल्ड सेफ्टी प्लान, यहां पढ़ें पूरी खबरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI