BHU Launches Certificate Programme In Artificial Intelligence: बीएचयू ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई में सर्टिफिकेट प्रोग्राम लांच किया है. वे छात्र जो इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस कोर्स के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इस 6 महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए 12 जनवरी से 25 जनवरी 2023 के बीच में अप्लाई किया जा सकता है. यानी आवेदन की लास्ट डेट 25 जनवरी 2023 है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
बीएचयू के इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा - textanalytics.in/ai/. इस प्रोग्राम के लिए एकेडमिक सेशन 1 फरवरी से शुरू होगा और जुलाई में खत्म हो जाएगा.
इतनी सीटों पर होगा एडमिशन
बीएचयू आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए कुल 100 सीटों पर एडमिशन देगा. ये भी जान लें कि इस प्रोग्राम में कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रवेश-परीक्षा के आधार पर मिलेगा. जो कैंडिडेट्स सफलतापूर्वक ये कोर्स पूरा कर लेते हैं उन्हें अंत में सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जिनके पास कंप्यूटर साइंस, मैथ्स, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी या समकक्ष डिग्री हो वे इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गई हो, ये भी जरूरी है.
इन क्षेत्रों की दी जाएगी जानकारी
इस कोर्स के माध्यम से एआई से संबंधित विषयों को मोटे तौर पर कवर किया जाएगा. जैसे एआई और बिग डेटा का परिचय, सांख्यिकीय अवधारणाएं और अनुप्रयोग, सांख्यिकीय उपकरण, डेटा का आयात और प्रीप्रोसेसिंग, डेटा की खोज और हेरफेर, डेटा संरचनाएं और एल्गोरिदम, ग्राफ और स्ट्रिंग एल्गोरिदम, कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क, डेटा साइंस के लिए प्रोग्रामिंग, पायथन में प्रोग्रामिंग, विज़ुअलाइज़ेशन बनाना , प्रबंधकीय कौशल, संगठनात्मक व्यवहार, प्रेरक संचार आदि.
यहां मिलेंगे अवसर
वे कैंडिडेट्स जो ये कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं उन्हें एआई – एप्लाइड साइंटिस्ट और डेटा साइंटिस्ट जैसे क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा. ये प्रोग्राम डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस द्वारा चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP HSTET परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI