BHU PET Admit Card 2020 Released: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (PET) परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे स्टूडेंट्स जो इस साल यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है bhuonline.in. इस बाबत यूनिवर्सिटी ने एक नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर पब्लिश किया है जिसमें एडमिट कार्ड आज रिलीज होने की बात कही गई है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड बीएचयू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल बीएचयू एंट्रेस टेस्ट दो फेजेस में होगा. एग्जाम का पहला फेज आयोजित होगा 24 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य और दूसरा फेज आयोजित होगा 9 सितंबर से 14 सितंबर 2020 के मध्य. आज जो एडमिट कार्ड रिलीज हुए हैं ये 24, 25 और 26 अगस्त 2020 को होने वाली परीक्षा के हैं, जबकि 27, 28, 30 और 31 अगस्त 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड बाद में रिलीज किए जाएंगे. इनकी रिलीज की संभावित तारीख 21 अगस्त बतायी जा रही है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर बनारस हिंदू यूवनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –




  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का पीईटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो BHU PET 2020 Admit Card.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • इस नये पेज पर आपसे जो भी जरूरी जानकारियां मांगी जा रही हों, वे सही-सही डाल दें.

  • अगले स्टेप में सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका बीचयू पीईटी एडमिट कार्ड 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी पड़ जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


Bihar STET परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड इस तारीख को रिलीज होंगे, पढ़ें पूरी खबर 

CSEET 2020: ICSI ने जारी किया सीएसईईटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI