BHU PG Admission 2023: एप्लीकेशन एडिट करने का आखिरी मौका आज, इस वेबसाइट से कर लें आवेदनों में सुधार
BHU PG Admission 2023 Application: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदनों में सुधार का एक और मौका दिया है. आज इस समय तक कर लें एप्लीकेशन में करेक्शन.
BHU PG Admission 2023 Application Correction Window To Close Today: बीएचयू के पीजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सूचना है. जिन कैंडिडेट्स के आवेदनों में कुछ गलतियां हैं, उन्हें आज के आज सुधार लें. आज यानी 21 अगस्त 2023 दिन सोमवार आवेदनों में सुधार करने की लास्ट डेट है. बता दें कि बीएचयू के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ समय पहले बंद हो गई थी. लेकिन यूनिवर्सिटी ने आवेदनों में त्रुटि पाए जाने पर एप्लीकेशन विंडो फिर खोली है.
क्या है माजरा
बीएचयू ने बताया कि कई कैंडिडेट्स ने जो आवेदन सबमिट किए थे उनमें दिए डिटेल और सीयूईटी पीजी के फॉर्म के डिटेल में एनटीए को अंतर मिला है. कई सारे स्टूडेंट्स ऐसे थे जिनका डाटा मैच नहीं कर रहा है. इन छात्रों के लिए खासतौर पर एप्लीकेशन एडिट विंडो खोली गई है. ऐसे छात्रों से अनुरोध है कि उनके दोनों डाटा में जो अंतर हो, उसे समय के अंदर दूर कर लें, वरना उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.
आज रात तक का है समय
बीएचयू के पीजी एडमिशन के फॉर्म में आज रात 11.59 बजे तक बदलाव किया जा सकता है. इस समय के अंदर ही जो बदलाव करने हैं, वो कर लें. ऐसा करने के लिए आपको बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bhuonline.in. यूनिवर्सिटी ने करीब 1 हजार कैंडिडटे्स सेलेक्ट किए हैं जिनका डाटा मैच नहीं कर रहा है.
इन स्टेप्स से करें करेक्शन
- करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bhuonline.in पर.
- यहां उस नोटिस पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – List of candidates with NTA data mismatch’.
- अब यहां अपना नाम सर्च करें. अगर नाम आता है तो आवेदन पत्र ठीक करें.
- इसके लिए लॉगिन करें और एडिट बटन दबाकर, करेक्शन करें.
- अब एप्लीकेशन चेक कर लें और सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें: झारखंड में 1 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI