BHU PG Admission 2024: बीएचयू के पीजी प्रोग्राम के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
BHU PG Registration: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अप्लाई करने के लिए नीचे दिए सिंपल स्टेप्स फॉलो करें. नोट कर लें काम की वेबसाइट.
BHU PG Registration 2024 Begins: बीएचयू के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो यहां से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. लिंक एक्टिव कर दिया गया है. आवेदन 4 मई से शुरू हुए हैं और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए 25 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस तारीख के बाद लिंक बंद कर दिया जाएगा. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, प्रवेश से संबंधित जरूरी जानकारी यहां पा सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए आपको बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bhu.ac.in. यहां से अप्लाई भी किया जा सकता है और इस बारे में कोई भी जानकारी डिटेल में पायी जा सकती है. सेलेक्शन के लिए बाकी पात्रता के साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने सीयूईटी पीजी परीक्षा भी पास की हो.
इस बेस पर होगा एडमिशन
बीएचयू के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. मार्क्स का प्रतिशत कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. बेहतर होगा इस बारे में जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
इसके साथ ही आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी पास किया हो. इसके स्कोर के बेसिस पर ही यहां के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ये सिंपल स्टेप्स करें फॉलो
- पीजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bhu.ac.in पर.
- यहां रजिस्ट्रेशन लिंक देखें और उस पर क्लिक करें. इसके बाद Apply Now पर जाएं.
- ऐसा करने पर एक पेज खुलेगा जिस पर PG Registration Cum Counselling 2024 नाम का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- अब अपने डिटेल डालें जैसे कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल एड्रेस वगैरह और फॉर्म सबमिट कर दें.
- इसके बाद फीस भरें और इसे जमा कर दें. कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
- इतना करते ही आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा. अब इस फॉर्म को संभालकर रख लें.
यह भी पढ़ें: आईसीएसई रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने किया अलर्ट, जारी किया ये जरूरी अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI