BHU SET-2021: बीएचयू ने बढ़ाई एसईटी ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख, छात्र अब 10 अप्रैल तक करें आवेदन
BHU SET-2021: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने बीएचयू स्कूल एंट्रेंस टेस्ट-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. छात्र इस टेस्ट के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं.
BHU SET-2021: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने बीएचयू स्कूल एंट्रेंस टेस्ट-2021 (SET-2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. आगे बढ़ाई गई तारीख के अनुसार छात्र एसईटी-2021 के लिए आवेदन 10 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं. पहले इस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तय की गई थी. ऐसे में जो भी छात्र बीएचयू एसईटी-2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अपने ऑनलाइन आवेदन बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर सबमिट कर सकते हैं.
बीएचयू ने जारी किया रिवाइज्ड शेड्यूल: बीएचयू ने बीएचयू एसईटी-2021 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने के साथ ही एक संशोधित शेड्यूल भी जारी किया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन अब 10 अप्रैल 2021 तक किए जा सकते हैं जबकि आवेदन करेक्शन की विंडो 03 अप्रैल 2021 से लेकर 07 अप्रैल 2021 तक संचालित की जाएगी. वहीँ बीएचयू एसईटी-2021 के लिए एडमिट कार्ड बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर 05 मई 2021 को जारी किए जाएंगे.
इन तारीखों में होगी बीएचयू एसईटी-2021 की परीक्षा: जारी किए रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक-
- 6वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा- 14 जून 2021 को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कराई जाएगी.
- 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा- 15 जून 2021 को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कराई जाएगी.
- 11वीं कक्षा के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा- 16 जून 2021 को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कराई जाएगी.
- 11वीं कक्षा के बायोलॉजी स्ट्रीम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा- 17 जून 2021 को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कराई जाएगी.
- 11वीं कक्षा के मैथ स्ट्रीम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा- 18 जून 2021 को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कराई जाएगी.
अन्य महत्वपूर्ण तिथियां: बीएचयू एसईटी-2021 की प्रोविजनल ‘आंसर-की’ 25 जून 2021 को जारी की जाएगी. वहीँ प्रोविजनल ‘आंसर-की’ पर छात्रों से आपत्तियां 27 जून, रात 08:00 बजे तक ली जाएंगी. बीएचयू एसईटी-2021 की फाइनल ‘आंसर-की’ 30 जून 2021 की जारी जाएगी. इसके अलावा बीएचयू एसईटी-2021 के नतीजे 10 जुलाई 2021 को घोषित किए जाएंगे.
नोट: इसके अलावा छात्र बीएचयू एसईटी-2021 से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI