BHU UET 2021: बीएचयू यूईटी 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BHU UET 2021: रीशेड्यूल किए गए यूजी एंट्रेंस एग्जाम या BHU UET 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. छात्र आवेदन संख्या और रोल नंबर दर्ज कर आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
BHU UET Admit Card 2021: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा रीशेड्यूल की गई UG प्रवेश परीक्षा के BHU एडमिट कार्ड 2021 आज जारी कर दिए गए हैं. रीशेड्यूल टेस्ट पेपर कल यानी 6 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक और दोपहर 12:30 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. जिन छात्रों ने BHU UET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान रखे कि एडमिट कार्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स में से एक है, जिसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गौरतलब है कि हाल ही में बीएचयू ने यूजी एंट्रेंस टेस्ट का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया था. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएचयू यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा 28 सितंबर की बजाय 6 अक्टूबर को शिफ्ट कर दी गई है.
रीशेड्यूल BHU UET 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले NTA द्वारा होस्ट किए गए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेब पोर्टल bhuet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध BHU UET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि, सुरक्षा पिन और अन्य विवरण दर्ज करें.
- 'सबमिट' पर क्लिक करें
- बीएचयू यूईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें
- भविष्य में इसे रेफर करने के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट ले लें.
इन कोर्सेज की परीक्षा रीशेड्यूल की गई है
बता दें कि रीशेड्यूल कोर्सेज में बी.एससी कृषि, बी.एड गणित या सांख्यिकी, बी.एड स्पेशल एजुकेशन, बी.एड ह्यूमैनिटी और सोशल साइंस और बी.एड स्पेशल एजुकेशन इन सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटी शामिल हैं. BHI UET एडमिट कार्ड या उसमें मेंशन डिटेल को डाउनलोड करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में, उम्मीदवार 011 40759000 नंबर से एनटीए हेल्प डेस्क को कॉल कर सकते हैं या bhu@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
SSC MTS Tier 1 Exam 2021: आज से MTS टियर 1 परीक्षा 2021 शुरू, चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
JNU Answer Key 2021: आज जारी हो सकती है JNUEE 2021आंसर-की, ऑब्जेक्शन उठाने का भी मिलेगा मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI