अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम (BHU UET 2021) की परीक्षा तिथियों को रिवाइज किया गय़ा है. जिन परीक्षाओं की तारीखों को बदला गया है उनमें बीएड गणित / स्पेशल एजुकेशन (गणित) और बीएड ह्यूमैनिटी और सोशल साइंस / स्पेशल एजुकेशन (ह्यूमैनिटी और सोशल साइंस) शामिल हैं.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिस के मुताबिक, परीक्षा 9 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी जो पहले  6 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी. BHU UET बीएड गणित / स्पेशल एजुकेशन (गणित) और बीएड ह्यूमैनिटी और सोशल साइंस /स्पेशल एजुकेशन (ह्यूमैनिटी और सोशल साइंस) 9 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.


बीएससी परीक्षा तय शेड्यूल पर ही होगी
 हालांकि, बीएससी परीक्षा (पेपर कोड 135) निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 6 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in  पर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में बैठने वाले छात्र वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि NTA 28 सितंबर से 9 अक्टूबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) / हाइब्रिड (टैबलेट) / पेन और पेपर मोड (OMR बेस्ड) में अंडर-ग्रेजुएट (UET) कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रवेश परीक्षा 2021 आयोजित कर रहा है.


NTA ने एक आधिकारिक नोटिस में ये कहा है
बता दें कि NTA ने एक आधिकारिक नोटिस के जरिए रिवाइज्ड तारीखों के साथ BHU UET 2021 शेड्यूल जारी किया है और कहा है कि "बैकएंड पर विभिन्न मुद्दों के कारण, कई उम्मीदवार टेस्ट पेपर कोड 104 और 105 के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए हैं. इन छात्रों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने टेस्ट पेपर कोड 104 और 105 के लिए परीक्षा की तारीख को 09 अक्टूबर 2021 (शनिवार) को रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया है. हालांकि, टेस्ट पेपर कोड 135 (BSC AG /BSC AG RGSC ) 06 अक्टूबर 2021 को शिफ्ट एक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी.


ये भी पढ़ें


भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट


Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI