बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एंट्रेंस परीक्षा 2021 आज से शुरू हो गई हैं. इस बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  NTA ने UET, PET परीक्षाओं पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है.  नोटिस का संबंध टेस्ट पेपर कोड के स्पष्टीकरण से है. ज्यादा जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक साइट bhuet.nta.nic.in पर जा सकते हैं.


कुछ कोर्स को छोड़कर सभी के लिए होगा एक यूनिक टेस्ट पेपर कोड


एनटीए द्वारा बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने देखा है कि कई उम्मीदवार यूईटी, पीईटी परीक्षा के टेस्ट पेपर कोड के बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते हैं. उम्मीदवारों को यह समझने की जरूरत है कि कुछ कोर्सेज के लिए कॉमन टेस्ट पेपर्स को छोड़कर उनके द्वारा आवेदन किए गए प्रत्येक कोर्स के लिए एक यूनिक टेस्ट पेपर कोड होगा.


वहीं ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने एक से ज्यादा कोर्स के लिए आवेदन किया है और जो कॉमन टेस्ट पेपर के अंडर आते हैं, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि उन्हें कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का टेस्ट कोड मिलेगा. यह कोड संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगा.


आधिकारिक नोटिस में ये लिखा गया है


आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "कुछ कोर्सेज के कॉमन टेस्ट पेपर को छोड़कर प्रत्येक कोर्स के लिए एक यूनिक टेस्ट पेपर कोड होगा. कॉमन टेस्ट पेपर कोड वाले कोर्स की मैप की गई लिस्ट अनुलग्नक I में उल्लिखित है. यदि किसी उम्मीदवार ने एक से ज्यादा कोर्स जो एक कॉमन प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत आते हैं के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने एडमिट कार्ड पर कॉमन प्रवेश परीक्षा का टेस्ट कोड मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवार BHU प्रवेश परीक्षा - 2021 (यूईटी और पीईटी) के इंफॉर्मेशन बुलेटिन चैप्टर -4 (परीक्षाओं का विवरण) को रेफर कर सकते हैं


एजेंसी ने उम्मीदवारों से किया ये अनुरोध


ऑफिशियल नोटिस पर कोर्सेज की लिस्ट और उनके टेस्ट पेपर कोड उपलब्ध हैं. एजेंसी ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे अपने लागू पाठ्यक्रम कोड की पूरी तरह से क्लियरिटी के लिए टेस्ट पेपर कोड की मैप की गई सूची के साथ चेक करें.


ये भी पढ़ें


UPSC ESE 2021: इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी, 21 नवंबर को है एग्जाम


आज से दिल्ली के स्कूलों में लागू होगा 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI