BHU UET, PET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) यूईटी, पीईटी 2021 के कुछ प्रश्न पत्रों के लिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं की तारीख कुछ अन्य एग्जाम से क्लैश कर रही थीं इस वजह से रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है.
एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “एनटीए को छात्र समुदाय से पता चला है कि बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2021 के कुछ पेपर्स कुछ प्रमुख परीक्षाओं से टकरा रहे हैं. तदनुसार, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) प्रवेश परीक्षा – 2021 के कुछ टेस्ट पेपर्स को रीशेड्यूल करने का फैसला लिया गया है.”
इन परीक्षा की तारीखों में किया गया है बदलाव
रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक BSc Ag प्रवेश परीक्षा, जो पहले 3 अक्टूबर को होने वाली थी, अब 6 अक्टूबर को सुबह 8-10 बजे आयोजित की जाएगी. वहीं बीएड- मैथमेटिक्स- मैथ्स/स्टेटिस्टिक्स की परीक्षा 29 सितंबर को होनी थी जिसे अब 6 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
वहीं बीएड स्पेशल एजुकेशन - VI और HI (गणित), बी एड - मानविकी और सामाजिक विज्ञान और बी एड विशेष शिक्षा - VI और HI (सामाजिक विज्ञान और मानविकी) के लिए प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा 6 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.
रीशेड्यूल किए गए टेस्ट पेपर्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं
उम्मीदवार ध्यान दें कि रीशेड्यूल किए गए टेस्ट पेपर्स के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर या हॉल टिकट डिटेल्स में गड़बड़ी मिलने पर उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को bhu@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI