BHU UET, PET 2021 : 5 नवंबर के बाद NTA कभी भी जारी कर सकता है BHU UET, PET 2021 के परिणाम
BHU Result Update : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, BHU UET 2021 और BHU PET 2021 का रिजल्ट 5 नवंबर के बाद कभी भी घोषित हो सकता है. NTA ने 3 नवंबर को एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की अपलोड की थी.
BHU UET, PET 2021 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, BHU UET 2021 और BHU PET 2021 का रिजल्ट 5 नवंबर के बाद कभी भी घोषित हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 3 नवंबर को एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी करते हुए बताया था कि कैंडिडेट्स 5 नवंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. आंसर-की ऑब्जेक्शन बंद होने के बाद एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. आइए जानते हैं क्या होगी रिजल्ट देखने की प्रक्रिया.
3 नवंबर को अपलोड की थी आंसर-की
बता दें कि बनार हिंदू विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए NTA ने 28 से 30 सितंबर और 1, 3, 4, 6 और 9 अक्टूबर को एंट्रेंस टेस्ट लिया था. एंट्रेंस CBT और OMR पर आधारित था. इसके बाद एनटीए की ओर से 3 नवंबर को इसकी आंसर-की अपलोड कर दी गई थी. अब इस आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया गया है. कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन वाले हर क्वेश्चन के लिए 200 रुपये की फीस देनी होगी.
यहां दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
अगर आपको ऑब्जेक्शन को लेकर कुछ सवाल पूछने हैं या कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो आप इसे NTA हेल्पडेस्क पर दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको 01140759000 पर कॉल करना होगा. इसके अलावा आप bhu@nta.ac.in पर मेल करके भी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट
रिजल्ट 5 नवंबर के बाद कभी भी घोषित हो सकता है. परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे. हम बता रहे हैं पूरी प्रक्रिया.
- आपको सबसे पहले बीएचयू की वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद रिजल्ट विंडो पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करते ही आपपसे आपका रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करने को कहा जाएगा.
- दोनों डिटेल भरकर सब्मिट करना होगा, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI