BHU UG Admission 2023: पहली मेरिट लिस्ट जारी, इस तारीख के पहले भर दें फीस और पक्की करें सीट
BHU Admission 2023 Merit List: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया हो वे इस वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.
BHU UG Admission 2023 First Merit List Out: बीएचयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि इस सूची में उनका नाम है या नहीं. रेग्यूलर स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट कुल 8 राउंड में रिलीज होगी और अभी पहले राउंड के लिए सूची जारी की गई है. एप्लीकेशन भरने वाले कैंडिडेट्स अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.
कल तक जमा करें फीस
बीएचयू यूजी कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट आज जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज शाम को 6.30 बजे के बाद कैंडिडेट्स इसे चेक कर पाएंगे. वहीं फीस भरकर दी गई सीट पक्की करने के लिए उम्मीदवारों के पास कल तक का टाइम है. कल यानी 8 अगस्त को शाम 5.59 बजे तक फीस जमा करनी है.
जिनका नाम नहीं है सूची में
इस सूची में जिन कैंडिडेट्स का नाम नहीं आया है, वे आगे के मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से शुरू होंगे. 16 से 18 अगस्त 2023 के बीच इनके लिए आवेदन किया जा सकता है. पहले और दूसरे मॉपअप राउंड का रिजल्ट 19 और 20 अगस्त 2023 के दिन आएगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
एडमिशन प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए कैंडिडेट्स को जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, वे इस प्रकार हैं. बीएचयू यूजी एडमिशन एप्लीकेशन, सीयूईटी एडमिट कार्ड, सीयूईटी स्कोरकार्ड, क्लास दसवीं की मार्कशीट, क्लास बारहवी की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट, पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
इस वेबसाइट पर करें चेक
पहली लिस्ट की सूचना ट्विटर पर भी दी गई है. इस पर लिखा है कि मेन कैम्पस, पेड सीट्स और एलिफिटेड कॉलेजों की सीटों की सूची वेबसाइट से चेक की जा सकती है. ऐसा करने के लिए उन्हें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bhuonline.in.
यह भी पढ़ें: आज इस समय जारी हो सकते हैं ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI