BHU UG Admission 2023 2nd Merit List Out: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट रिलीज कर दी है. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स bhuonline.in पर जा सकते हैं. इसी तरह पीजी एडमिशन यानी पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को थोड़ा इंतजार और करना होगा. पीजी प्रवेश की मेरिट लिस्ट 15 अगस्त के बाद रिलीज की जाएगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


इस तारीख के पहले भर दें फीस


वे कैंडिडेट्स जिनका नाम बीएचयू एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट में है वे 14 अगस्त 2023 तक  फीस जमा कर दें. एडमिशन पक्का करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है और इसके लिए 14 अगस्त शाम 5.59 तक का समय दिया गया है. बता दें कि पहले ये लिस्ट 11 अगस्त के दिन रिलीज होनी थी लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.


अपग्रेड का ऑप्शन चुन सकते हैं


कैंडिडेट चाहें तो अपग्रेड का ऑप्शन चुन सकते हैं. इससे उन्हें सेम फैकल्टी में अपग्रेडेशन मिल जाएगा. पर ये याद रहे कि एक राउंड में जो विषय एलॉट होता है अगर वे उसे नहीं चुनते हैं तो अगले राउंड में नया विषय एलॉट होगा. ऐसा होने पर पुराना विषय फिर नहीं मिलेगा. ये उस केस में है जब आपको लगे कि पहले वाला विषय इससे अच्छा था. जब तक सभी सीटें नहीं भर जाती करीब 8 राउंड में काउंसलिंग होगी.


पीजी के नतीजे इस तारीख के बाद


बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए सीट एलॉटमेंट के नतीजे 15 अगस्त के बाद जारी करेगी. ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर ही नतीजे रिलीज होंगे. यूनिवर्सिटी कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट के बेसिस पर कैंडिडेट्स को प्रवेश देगी. लिस्ट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स को तय समय के अंदर सीट पक्की करनी होगी. लिस्ट कैंडिडेट की पसंद और प्रायॉरिटी के ऑर्डर के अनुरूप रिलीज की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: NSUT में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI