BHU UG Admission 2024 First Cut Off Released: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इसे देखने के लिए आपको बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – bhu.ac.in. यहां से आप कट-ऑफ चेक कर सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन किया हो, वे वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि किस कोर्स के लिए कट-ऑफ क्या गया है. अगले चरण में सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होनी है जिसका लिंक अभी वेबसाइट पर एक्टिव नहीं हुआ है.


इसके बाद होगी आगे की प्रक्रिया


बीएचयू यूजी एडमिशन 2024 के लिए कट-ऑफ रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित होना है. इस संबंध में सूचना दी गई थी कि 17 अगस्त को शाम 6 बजे तक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी जाएगी और इसका लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव नहीं दिख रहा है. कैंडिडेट्स इंतजार करें और समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


इस तारीख तक जमा करनी है फीस


जिन कैंडिडे्टस को राउंड वन में सीट अलॉट हो जाएगी, उन्हें अगले चरण में फीस भरनी होगी. इसके लिए तारीख तय हुई है 20 अगस्त 2024. इस तारीख को शाम 5 बजे तक फीस भरी जा सकती है. अगर सीट पसंद नहीं आती है और अपग्रेडेएशन के लिए आवेदन करते हैं तो फीस को एडजस्ट करा सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें कट-ऑफ



  • बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए कट-ऑफ लिस्ट और रिलीज होने के बाद सीट अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, यानी bhucuet.samarth.edu.in पर.

  • यहां पर होमपेज पर कट-ऑफ लिस्ट का लिंक दिया हुआ है और सीट अलॉटमेंट का लिंक भी कुछ समय में एक्टिव कर दिया जाएगा.

  • इस पर क्लिक करें और ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही सीट अलॉटमेंट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. इसी तरह कट-ऑफ लिस्ट की पीडीएफ पर क्लिक करके इसे भी चेक किया जा सकता है.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें, ये आगे आपके काम आ सकती है.

  • इस संबंध में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


एडमिशन पोर्टल पर रखें नजर


कैंडिडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन पोर्टल डैशबोर्ड पर नजर रखें और हर बार सीट अलॉटमेंट लिस्ट आने के बाद उसे चेक करें. आपका नाम आया है या नहीं या कौन सा कॉलेज अलॉट हुआ है. ये सभी जानकारियां आपको इस वेबसाइट से मिलेंगी. अगर कॉलेज स्वीकार करते हैं या सीट अपग्रेडेशन के लिए अप्लाई करते हैं, दोनों ही सूरतों में आपको वेबसाइट पर नजर रखनी होगी.


यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI