BHU UG Spot Round Admission 2024 Registration To Begin Today: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में स्पॉट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज खुलेगा. आज शाम 5 बजे से अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो बीएचयू के स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे लिंक खुलने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - bhu.ac.in. यहां से आप फॉर्म भर सकते हैं साथ ही आगे की प्रक्रिया की जानकारी भी कर सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट


बीएचयू स्पॉट राउंड एडमिशन 2024 के लिए आवेदन आज यानी 9 सितंबर 2024 दिन सोमवार को शुरू होंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 11 सितंबर 2024 है. इस समय सीमा के अंदर अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि सीट अलॉटमेंट के फाइनल स्पॉट राउंड के नतीजे 12 सितंबर के दिन घोषित होंगे.


यह भी पढ़ें: 88 हजार महीने की सैलरी पानी है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, देखें योग्यता 


ये सर्टिफिकेट साथ में जरूर लगाएं


बीएचयू यूजी स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट्स जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना न भूलें. कहीं जरा भी कमी रह जाएगी तो आवेदन पूरा नहीं माव जाएगा. अपनी दसवीं-बारहवीं की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ, स्कैन्ड सिग्नेचर वगैरह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ में जरूर लगाएं. इसकी लिस्ट के बारे में आप वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में यूनिवर्सिटी ने कहा है कि , बीएचयू चार साल का यूजी प्रोग्राम ऑनर्स और रिसर्च दोनों में ऑफर करता है. इनका नाम यूजी ऑनर्स और यूजी ऑनर्स विद रिसर्च है. ये भी जान लें कि केवल दस प्रतिशत स्टूडेंट्स जिनका सीजीपीए 7.5 से ज्यादा है, केवल उन्हें ही यूजी ऑनर्स विद रिसर्च कोर्स चुनने की सुविधा मिलेगी. ये सेलेक्शन मेरिट के बेस पर होगा.


यह भी पढ़ें: बैंक की इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, ग्रेजुशन पास को मौका


देनी होगी इतनी फीस


वे कैंडिडेट्स जो बीएचयू यूजी एडमिशन स्पॉट राउंड के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें 500 रुपये फीस देनी होगी. ये भी जान लें कि ये फीस नॉन-रिफंडेबल है यानी किसी भी कीमत पर ये वापस नहीं होगी.


ये भी जान लें कि नेशनल इंस्टीट्यूट्शन रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को 5वां स्थान मिला है. साथ ही रिसर्च यूनिवर्सिटीज के नाम पर इसे 16वां स्थान दिया गया है.


इतना ही नहीं बीएचयू आईआईटी को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में 10वां स्थान दिया गया है. मैनेजमेंट में ये इसे 48वां संस्थान, मेडिसन में 7वां, डेंटल साइंस में 17वां, लॉ में 25वां और एग्रीकल्चर में चौथा स्थान मिला है. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.


यह भी पढ़ें: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, 30 सितंबर तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI