Engineering Students To Get Good Placements This Year: आईटी इंडस्ट्री इस बार इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स पर मेहरबान हो सकती है. संभावना है कि इस बार छात्रों को बड़ी कंपनियों में अच्छा कैम्पस प्लेसमेंट मिले. सितंबर में इन कंपनियों को कैम्पस विजिट करना है और इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. पिछले कई साल आईटी फील्ड में रोजगार के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे. ना ही कंपनियां कैम्पस आ रही थी और ना ही अच्छी नौकरियां मिल रही थी.


पिछली साल अच्छा नहीं रहा था प्लेसमेंट


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी आईटी कंपनियां जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट वगैरह ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों से कहा है कि वे सितंबर में कैंडिडेट्स को हायर करने के लिए कैम्पस विजिट करेंगे. पिछले साल की बात करें तो आईटी इंडस्ट्री के रुचि न लेने से प्लेसमेंट में काफी गिरावट नोट की गई थी.


अपनी मांग भी रखी


इतना ही नहीं कुछ आईटी कंपनियों ने साफ कहा है कि उन्हें किस विषय के एक्सपर्ट चाहिए इसलिए फाइनल ईयर में उन सब्जेक्ट्स में भी कैंडिडेट्स को ट्रेन किया जाए. कॉग्निजेंट ने ऐसी लिस्ट भेजी है और खास विषयों के एक्सपर्ट हायरिंग के लिए मांगे हैं. टीसीएस के कई सोर्सेज से भी ये पता चला कि कंपनी सितंबर में कैम्पस विजिट करेगी.


इन कैटेगरी में हायरिंग


रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि टीसीएस तीन कैटेगरी में कैंडिडेट्स का चुनाव करेगी. ये हैं निन्जा, डिजिटल और प्राइम. एक अनुमान के मुताबिक डिजिटल और निन्जा के लिए सालाना पैकेज 7 लाख के करीब हो सकता है और यूजी स्टूडेंट्स के लिए ये 9 लाख रुपये तक हो सकता है.


क्या कहना है एक्सपर्ट्स का


इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी ये बताना मुश्किल होगा कि कैंडिडेट्स की हायरिंग बल्क में होगी या नहीं लेकिन पिछले दो सालों से बेहतर प्लेसमेंट होने की संभावना इस बार है. इसके अलावा वे कैंडिडेट्स जो किसी खास एरिया में प्रवीण हैं जैसे क्लाउड कम्प्यूटिंग वगैरह, इन्हें प्लेसमेंट मिलने के ज्यादा चांस रहेंगे.


इतनी कंपनियों ने दिखायी रुचि


कुछ इंजीनियरिंग कॉलेजों ने तो स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के लिए ट्रेन करना भी शुरू कर दिया है. उन्हें इंटरव्यू तकनीक, प्रॉब्लम सॉल्विंग और पायथन प्रोग्रामिंग वगैरह सिखायी जा रही है. करीब 95 कंपनियों ने कैम्पस प्लेसमेंट में रुचि दिखायी है. इस बार कुछ विदेशी कंपनियां जैसे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट भी प्लेसमेंट में रुचि दिखा रही हैं. ये कैंडिडेट्स को हायर करती हैं तो काफी लंबे गैप के बाद उम्मीदवारों को विदेशी आईटी कंपनियों में प्लेसमेंट मिलेगा.


यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली नौकरियां, ये कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI