(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CTET 2023 Result पर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं परिणाम
आपको बता दें सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 की परीक्षाएं देशभर में 28 दिसंबर से 7 फरवरी के बीच हुई थीं. इस परीक्षा में देश भर के लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 (CTET 2023) के रिजल्ट को लेकर देश भर के अभ्यर्थियों में खलबली मची हुई है. सब एक दूसरे से पहले इसका रिजल्ट जानना चाहते हैं. लेकिन अब इस पर बड़ा अपडेट आ रहा है और मीडिया में छपी खबरों की मानें तो ये इसका रिजल्ट फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है. यानी वो दिन अब दूर नहीं जब सीटीईटी 2023 का रिजल्ट परीक्षार्थियों के हाथों में देखने को मिलेगा. जिन भी उम्मीद्वारों ने ये परीक्षा दी थी, वो सभी लोग ये रिजल्ट सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख पाएंगे.
जारी हो चुकी है प्रोविजनल आंसर की
CTET 2023 की प्रोविजनल आंसर की 14 फरवरी 2023 को ही जारी हो चुकी है. इस प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 17 फरवरी तक का समय भी दिया गया था. अब इसका फाइनल आंसर की और रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. लेकिन यहां दी गई जानकारी मीडिया में छपी खबरों के अनुसार हैं, इससे संबंधित अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस पर जैसै ही कोई आधिकारिक घोषणा होगी हम सबसे पहले आप तक सूचना पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
7 फरवरी तक हुई थीं परीक्षाएं
आपको बता दें सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 की परीक्षाएं देशभर में 28 दिसंबर से 7 फरवरी के बीच हुई थीं. इस परीक्षा में देश भर के लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. ये पूरी परीक्षा सीबीसी मोड में आयोजित हुई थी. वहीं इस परीक्षा में पास होने वाले नंबरों की बात करें तो आप अगर जनरल कैटेगरी से हैं तो इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको 60 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने होंगे. इसके साथ ही अगर आप रिजर्व कैटेगरी से हैं तो आपको पास होने के लिए 55 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने होंगे.
कैसे देखना है CTET 2023 का रिजल्ट
अगर आप सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए गए CTET Result 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा. ये आप तब कर पाएंगे जब रिजल्ट का लिंक ऐक्टिव हो जाए. इस लिंक के खुलते ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करना होगा. आप जैसे ही इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसके बाद आप रिजल्ट देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें: ये थे देश के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे नेता, कोई नहीं तोड़ पाया डिग्रियों का रिकॉर्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI