बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका
Bihar 12th Compartmental Exam 2023: उम्मीदवार के पास आज 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Bihar Board Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 के लिए आज पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा. जो उम्मीदवार कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2023 तक थी, जिसे बढ़ाकर 30 मार्च 2023 कर दिया गया है. जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा पास नहीं की है, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बीएसईबी ने कहा है कि कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 31 मई या उससे पहले घोषित किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण बीएसईबी की आधिकारिक साइट पर देखे जा सकते हैं.
बिहार 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को विवरण भरना होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार पेज की हार्ड कॉपी निकाल लें.
10वीं का रिजल्ट जल्द
जो छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें अब परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस वर्ष 10वीं क्लास की परीक्षा में 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. बोर्ड की तरफ से जल्द ही बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर देगा.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2023: कल खत्म हो जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, फटाफट कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI