बिहार बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल 83.60 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. अगर टॉपर्स की बात करें तो तीनों विषयों में पहले स्थान पर लड़कियों ने कब्जा किया है. बिहार बोर्ड ने परीक्षा के कुछ दिन बाद ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. साथ ही इस बार परीक्षा के रिजल्ट की टाइम की वजह से ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने पांचवीं बार परीक्षा फल घोषित किया है. जी हां, बिहार बोर्ड कुछ सालों से सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है और इस बार भी इस रिकॉर्ड को जारी रखा है. 

जहां दूसरे राज्यों में अभी परीक्षा का ही आयोजन किया जा रहा है, वहीं बिहार बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर कीर्तिमान हासिल किया है. माना जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट मार्च के आखिरी में जारी हो सकते हैं, लेकिन आखिरी सप्ताह से पहले नतीजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. ऐसे में यह पांचवीं बार हुआ है कि बिहार रिजल्ट घोषित करने में सबसे आगे रहा है. इससे पहले 2022, 2021 आदि में भी बिहार सबसे आगे रहा था. 

बता दें कि इससे पहले साल 2022 में  बोर्ड ने 31 मार्च को दोपहर 3 बजे नतीजे जारी दिए थे. साल 2021 में 5 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिए थे. साल 2019 में 6 अप्रैल 2023 के दिन रिजल्ट जारी हुआ था और साल 2018 में नतीजे 26 जून के दिन जारी किए गए. पिछले कुछ सालों से बोर्ड की ओर से मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं और इस बार तो 21 मार्च को ही रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

 

कैसा रहा रिजल्ट?

सभी संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया. इस साल बिहार बोर्ड बारहवीं परीक्षा में 13.8 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10,91,948 छात्रों ने एग्जाम पास किया है. तीनों संकाय से लड़कियों ने टॉप किया है. विज्ञान में आयुषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ, कला में मोहते देसा ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ और कॉमर्स में सौम्या और जगदीश कुमार पाठक ने 95 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया.

यह भी पढ़ें- टॉपर्स को मिलेगा ईनाम और लैपटॉप, इंटर पास करने वाली लड़कियों को 25 हजार के लिए करना होगा ये काम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI