बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर बताया कि उनके शासन काल में राज्य में कितने इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थान खुले हैं और पहले कितने थे. इस संबंध में नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि पिछले 15 सालों में राज्य में कुल 38 इंजीनियरिंग कॉलेज और 31 पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में अब कम से कम एक इंजीनियरिंग कॉलेज है.


बिहार सीएम ने किया ट्वीट


बिहार के सीएम ने ट्वीट भी किया है कि "राज्य में 1954 से 2005 तक कुल तीन इंजीनियरिंग कॉलेज और 13 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज थे. उनकी प्रवेश क्षमता क्रमशः 800 और 3480 थी."



बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को NIT में परिवर्तित किया


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब वे केंद्र में थे तब उन्होंने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पटना, जो देश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है को 2004 में एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में परिवर्तित कर दिया था.



अब प्रत्येक जिले में एक इंजीनियरिंग संस्थान है


इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में 38 इंजीनियरिंग क़ॉलेज और 31 पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना की गयी है. जिनकी प्रवेश क्षमता क्रमश: 9975 और 11,332 है. अब राज्य के प्रत्येक जिले में कम से कम एक इंजीनियरिंग संस्थान स्थापित है. उच्च तकनीकी शिक्षा में विकास का प्रयास जारी रहेगा.



ये भी पढ़ें


12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) की तैयारी में जुटे, देखें लिस्ट


हरियाणा: निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण लागू, कानून के उल्लंघन पर लगेगा भारी जुर्माना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI