ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बिहार बीएड CET 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 13 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने बिहार BEd सीईटी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे LNMU की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि बिहार बीएड CET एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. बिना हॉल टिकट के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
राज्य भर के परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी परीक्षा
बिहार बीएड सीईटी (CET)2021 परीक्षा राज्य भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कुछ परीक्षा केंद्र आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मदपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर में बनाए गए हैं.
बिहार बीएड CET एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध ‘कैंडिडेट सेक्शन पर जाएं.
- सेक्शन में उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'लॉगिन टू डाउनलोड एडमिट कार्ड' या 'आवेदन पत्र संख्या के साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' पर क्लिक करें.
- जरूरी डिटेल्स और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- बिहार बीएड सीईटी एडमिट कार्ड 2021 डिस्प्ले स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसके बाद अपना बिहार बीएड सीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
बिहार बीएड CET 2021 परीक्षा पैटर्न
बिहार बीएड सीईटी 2021 प्रश्न पत्र में कुल 125 अंकों के 125 प्रश्न होंगे. जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, जनरल संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन, जनरल हिंदी, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और टीचिंग-लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल से सवाल पूछे जाएंगे.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर रेग्यूलर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना PGECET 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI