Bihar B.Ed CET 2021: काउंसलिंग राउंड 2 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां करें चेक नोटिस
Bihar B.Ed CET 2021Counselling: बिहार बीएड सीईटी 2021 काउंसलिंग राउंड 2 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर bihar-cetbed-inmu.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट ले सकते हैं.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने बिहार बीएड सीईटी 2021 काउंसलिंग के राउंड 2 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. रिवाइज्ड शेड्यूल सभी उम्मीदवारों के लिए बिहार बी.एड LMNU की आधिकारिक साइट bihar-cetbed-inmu.in पर उपलब्ध है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NCTE द्वारा कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, सहरसा की मान्यता रद्द करने के कारण पैदा हुई स्थिति के चलते बिहार बीएड सीईटी 2021 काउंसलिंग राउंड 2 के शेड्यूल को रिवाइज किया गया है.
कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 11 अक्टूबर को होगी जारी
नए शेड्यूल के मुताबिक कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट अब 11 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी और पार्ट टाइम फीस का भुगतान 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकता है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित कॉलेजों में पेपर वेरिफिकेशन एडमिशन 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 तक किए जाएंगे और स्पॉट एडमिशन 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक किए जाएंगे.
राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से हुआ था शुरू
बता दें कि राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर को शुरू हुआ और 12 सितंबर 2021 को समाप्त हुआ था. वहीं अलॉट किए गए कॉलेजों की लिस्ट 18 सितंबर को विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई थी.
गौरतलब है कि बिहार CET बीएड परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक स्टेट लेवल टीचिंग एंट्रेंस एग्जाम है. इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार रेगुलर बी.एड, डिस्टेंस बी.एड और शिक्षा शास्त्री बी.एड कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें
BHU UET, PET 2021: एनटीए ने रीशेड्यूल एग्जाम के लिए नई तारीखें जारी की, जानें कब है कौन सी परीक्ष
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI