Bihar B.Ed CET Counselling 2021: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) बिहार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या बिहार बी.एड सीईटी 2021 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कर रहा है. राउंड 2 वेकेंसी लिस्ट आज जारी होने की संभावना है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-inmu.inपर जा सकते हैं.


बिहार बी.एड सीईटी काउंसलिंग 2021 प्रक्रिया के अलग-अलग हिस्से हैं. वैकेंसी लिस्ट के बाद कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके बाद सीट कंफर्मेशन, शुल्क का भुगतान और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएगी. हालांकि, उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि आगे की कोई भी प्रवेश प्रक्रिया केवल तभी होगी जब कोई वैकेंसी बची होगी.


बिहार बी.एड सीईटी परीक्षा 13 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी


इस साल, बिहार बी.एड सीईटी परीक्षा 13 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी और परिणाम 25 अगस्त को घोषित किया गया था. राउंड 1 कॉलेज अलॉटमेंट 18 सितंबर  2021 को हुआ था. गौरतलब है कि इस बार 1.12 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.


बिहार B.Ed CET काउंसलिंग 2021- राउंड 2 वैकेंसी लिस्ट कैसे करें चेक



  • सबसे पहले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-inmu.in पर जाना होगा.

  • होमपेज पर, 'बिहार बी.एड सीईटी 2021 काउंसलिंग' वाले लिंक/टैब पर क्लिक करें. (डायरेक्ट लिंक बाद में एक्टिव किया जाएगा)

  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा यहां आपको मांगी गई डिटेल्स दर्ज करनी होगी.

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें.

  • बिहार बी.एड सीईटी काउंसलिंग 2021 राउंड 2 वैकेंसी लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए इसका प्रिंट लेकर रख लें.


उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर बिहार बी.एड काउंसलिंग 2021 के राउंड 2 में कोई वैकेंसी उपलब्ध हैं, तो 4 अक्टूबर  2021 को कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. यह काउंसलिंग लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्रों के लिए एडमिशन प्रोसेस का अगला चरण है.


ये भी पढ़ें


Eastern Railway Recruitment 2021: पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास युवा करें 4 अक्टूबर से आवेदन


JNVST Result 2021 Declared: नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किया कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI