Bihar B Ed CET Admit Card: बिहार बीएड एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें CET एडमिट कार्ड
Bihar BEd CET Admit Card 2020: 22 सितंबर 2020 को आयोजित होने वाली बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिसे अभ्यर्थी bihar-cetbed-lnmu.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar BEd CET Admit Card 2020: बिहार की बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम यानी कि CET 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट जारी कर दिए गए हैं. बिहार बीएड CET 2020 परीक्षा के लिए यह एडमिट कार्ड bihar-cetbed-lnmu.in पर जारी किया गया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें बिहार सीईटी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है वे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बिहार बीएड सीईटी 2020 की यह परीक्षा आगामी 22 सितंबर 2020 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित होने जा रही है.
इस परीक्षा का आयोजन सरकार के द्वारा जारी किए गए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के मुताबिक कराया जाएगा. इस मामले में 03 सितंबर 2020 को ही स्टेट नोडल ऑफिसर के ऑफिस से एक नोटिस जारी किया गया था. इस नोटिस के मुताबिक परीक्षा 22 सितंबर 2020 को और एडमिट कार्ड 15 सितंबर 2020 को जारी किए जाने की जानकारी प्रदान की गई थी.
बिहार बीएड सीईटी 2020 की यह परीक्षा इस बार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के जरिए आयोजित की जा रही है. इसके पहले यह परीक्षा दो बार कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित भी की जा चुकी है. पहली बार इसे 29 मार्च 2020 को स्थगित किया गया था और दूसरी बार इसे 19 जुलाई 2020 को स्थगित किया गया था.
अभ्यर्थी ऐसे करें अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड:
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी को भरकर सबमिट कर दें. सबमिट का बटन दबाते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इस एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अभ्यर्थी लेकर अपने पास रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI