बिहारः Bihar BEd Common Entrance Test Application Process Begins: बिहार के उन युवाओं के लिये यह खबर काम की हो सकती है जो शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं. ताज़ा सूचना के अनुसार स्टेट बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिये आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक परीक्षा की संभावित तारीख 29 मार्च 2020 है. दरभंगा में स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि बिहार बीएड सीईटी परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 मार्च 2020 है. अंतिम तिथि आने के पहले आवेदन कर दें. एप्लीकेशन भरने के बाद अगर आपको लगता है कि कहीं कोई गलती रह गयी है तो एप्लीकेशन फार्म को एडिट किया जा सकता है. फार्म को एडिट करने की अंतिम तिथि है 04 मार्च 2020. साथ ही फीस देने की आखिरी तारीख 05 मार्च 2020 है. इस विषय में अभी पक्की जानकारी नहीं है पर बिहार बीएड सीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड 23 मार्च 2020 के आसपास रिलीज़ होगा. परीक्षा के पहले इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस बीएड परीक्षा को बिहार राज्य की लगभग 15 यूनीवर्सिटीज़ मान्यता देती हैं जो बीएड कराती हैं. यानी अगर आप इस कॉमन एंट्रेस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो इन यूनीवर्सिटीज़ में एडमीशन लेने के पात्र हो जायेंगे.
महत्वपूर्ण तारीखें –
आवेदन करने की अंतिम तारीख – 02 मार्च 2020
फार्म एडिट करने की अंतिम तारीख – 04 मार्च 2020
फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 05 मार्च 2020
एडमिट कार्ड रिलीज़ होने की संभावित तारीख – 23 मार्च 2020
परीक्षा संपन्न होने की संभावित तारीख - 29 मार्च 2020
शैक्षिक योग्यता –
इस परीक्षा में शामिल होने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री ली हो. बीई या बीटेक किये उम्मीदवार के लिये आवश्यक है कि उसने साइंस या मैथ्स विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्पेशलाइजेशन किया हो. इसके अलावा शिक्षा शास्त्री कोर्स के लिये जरूरी है कि आवेदक ने शास्त्री कोर्स या संस्कृत से बीए किया हो. इसमें भी कम से कम 50 परसेंट अंक होने चाहिए.
कैसे करें आवेदन –
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-inmu.in पर जायें. वहां पहुंचकर अप्लाई फॉर एंट्रेंस एग्जाम नाम के कॉलम पर क्लिक करें. जरूरी जानकारियों के साथ लॉगइन करें और एप्लीकेशन भर दें. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे, एससी, एसटी वर्ग को 500 रुपये और ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, महिला, और पीएच कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क भरना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI