Bihar BEd CET:बिहार बीएड CET परीक्षा आज, रिजल्ट 30 सितंबर को, पढ़ें डिटेल्स
Bihar BEd CET Result: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 परीक्षा का आयोजन आज 22 सितंबर को होगा. रिजल्ट 30 सितंबर 2020 को घोषित किया जायेगा.
Bihar BEd CET 2020 result to be out 30 Sep 2020: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 आज 22 सितंबर 2020 को 11 बजे से शुरू हो गई है. बिहार बीएड CET परीक्षा के लिए केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल को पूर्वाह्न 8:30 बजे ही बुला लिया गया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों मेंप्रवेश 9 बजे शुरू कर दिया गया है.
परीक्षा के लिए प्रदेश भर में पटना सहित 10 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं. बीएड कोर्सेस में करीब 35 हजार सीटों पर दाखिले के लिए करीब 1 लाख 22 हजार 331 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें नियमित बीएड (द्विवर्षीय) के लिए 116130 स्टूडेंट्स, दूरस्थ शिक्षा से बीएड के 6,020 छात्र एवं शिक्षा शास्त्री के 181 छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के आवेदन किया है.
ललित नारायण मिथिला विश्वविदयालय के अनुसार करीब एक लाख स्टूडेंट्स ने ही बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. इस परीक्षा केलिए पटना में 84 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इन 84 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 42 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देना है. सभी परीक्षा सेंटर पर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं.
बिहार बीएड CET रिजल्ट 30 सितंबर को होगा जारी
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़ बिहार बीएड CET परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर 2020 को जारी किया जायेगा. बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 संपन्न होने के दो दिन के बाद मॉडल उत्तर जारी की जायेगी. 3 अक्टूबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग व 7 से 18 दिसंबर तक स्पॉट काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग के आधार पर मेरिट लिस्ट से तथा आरक्षण के अनुसात पर स्टूडेंट्स को नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे. बीएड में नामांकन की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2020 तक पूरी कर लेनी है.
UPPSC RO ARO Prelims: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ प्रीलिम्स 2016 आंसर की जारी. ये है डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI